Page Loader
IPL 2020: इस बार चैंपियन बन सकती है दिल्ली कैपिटल्स! जानें कारण

IPL 2020: इस बार चैंपियन बन सकती है दिल्ली कैपिटल्स! जानें कारण

लेखन Neeraj Pandey
Aug 25, 2020
02:40 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के लिए सभी टीमें UAE पहुंच चुकी हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले 12 सालों से खिताब का पीछा कर रही है, लेकिन उनकी किस्मत अब तक नहीं चमकी है। पिछले सीजन प्ले-ऑफ तक जाने वाली दिल्ली इस बार खिताब जीतने की दावेदार मानी जा रही है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि क्यों इस बार दिल्ली खिताब के अपने सूखे को खत्म कर सकती है।

अनुभवी खिलाड़ी

टीम में है अनुभवी खिलाड़ियों की अच्छी खेप

दिल्ली के पास शिखर धवन के रूप में बेहद अनुभवी बल्लेबाज है। 159 मैचों में धवन 4,579 रन बना चुके हैं और लीग के पांचवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अजिंक्या रहाणे (3,820 रन) भी काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके पास कप्तानी करने का भी अनुभव है। लीग में दूसरे सबसे ज़्यादा 157 विकेट लेने वाले अमित मिश्रा के अलावा मोहित शर्मा और इशांत शर्मा के पास भी भरपूर अनुभव है।

बल्लेबाजी

बल्लेबाजी में युवा खिलाड़ी होंगे टीम की महत्वपूर्ण कड़ी

युवा पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत के रूप में दिल्ली के पास दो बेहद विस्फोटक पारियां खेलने की क्षमता रखने वाले बल्लेबाज हैं। खुद कप्तान श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी भी काफी शानदार रही है और वह आगे से टीम को लीड करते हैं। धवन और रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की मौजूदगी के साथ ये युवा खिलाड़ी अपने बेखौफ अंदाज से किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं।

अहम बल्लेबाज

मैच बदलने की क्षमता रखते हैं ये बल्लेबाज

पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले शिमरोन हेटमायर को दिल्ली ने आठ करोड़ रूपये से ज़्यादा की कीमत में खरीदा है। कैरेबियन प्रीमियर लीग के चार में से दो मैचों में अर्धशतक लगा चुके हेटमायर फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय की तेजी के साथ रन बनाने में सक्षम हैं। हेटमायर, रॉय और पंत ऐसे बल्लेबाज होंगे जो अपने दम पर मैच पलट सकते हैं।

तेज गेंदबाजी

काफी दमदार होगी इस बार तेज गेंदबाजी आक्रमण

पिछले सीजन केवल 12 मैचों में ही 25 विकेट लेने वाले कगीसो रबाडा की अगुवाई में तेज गेंदबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है। दिल्ली के पास आवेश खान, हर्षल पटेल, इशांत शर्मा, मोहित शर्मा, एनरिच नोर्खिया और तुषार देशपांडे के रूप में तेज गेंदबाजों की अच्छी फौज है। जहां इशांत और मोहित IPL के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं तो वहीं आवेश और देशपांडे के रूप में टीम में अच्छे युवा गेंदबाज हैं।

स्पिन गेंदबाजी

काफी ताकतवर लग रहा है स्पिन आक्रमण

147 मैचों में 157 विकेट लेकर IPL के सबसे सफल स्पिनर अमित मिश्रा टीम की स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। ऑफ स्पिन के मास्टर रविचंद्रन अश्विन भी टीम में मौजूद हैं। नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लमिछाने खुद को विश्व पटल पर साबित कर चुके हैं। अक्षर पटेल हरफनमौला खिलाड़ी हैं और वह भी स्पिनर के तौर पर पूरे चार ओवर फेंकने की क्षमता रखते हैं। UAE में दिल्ली का स्पिन आक्रमण काफी ताकतवर लग रहा है।

जानकारी

दिल्ली के पास हैं ये बेहतरीन ऑलराउंडर्स

IPL के 24 मैचों में 15 विकेट ले चुके ऑस्ट्रेलियाई मार्कस स्टोइनिस भी अपने दिन पर गेंद से ही विपक्षी को परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा कीमो पॉल और ललित यादव भी दोनों क्षेत्र में अच्छा कर सकते हैं।