Page Loader
काउंटी चैंपियनशिप: कैसा रहा है अश्विन का करियर और कैसे रहे हैं आंकड़े?
काउंटी में बेहतरीन रहा है अश्विन का प्रदर्शन

काउंटी चैंपियनशिप: कैसा रहा है अश्विन का करियर और कैसे रहे हैं आंकड़े?

लेखन Neeraj Pandey
Jul 16, 2021
08:00 am

क्या है खबर?

2021 काउंटी चैंपियनशिप के मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दमदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। समरसेट के खिलाफ सरे के लिए खेलते हुए अश्विन ने दूसरी पारी में 27 रन देकर छह विकेट लिए थे। हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में अश्विन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। आइए एक नजर डालते हैं काउंटी चैंपियनशिप में अश्विन के आंकड़ों पर।

प्रदर्शन

काउंटी क्रिकेट में अश्विन ने किया बेस्ट प्रदर्शन

पहली पारी में अश्विन 99 रन खर्च करने के बाद केवल एक ही विकेट ले सके थे। दूसरी पारी में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 27 रन देकर छह विकेट लिए और काउंटी चैंपियनशिप में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया। 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7/83 के बाद यह भारत के बाहर अश्विन का फर्स्ट-क्लास में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अश्विन ने इसके पहले दो बार पारी में छह विकेट अपनी वर्तमान टीम सरे के खिलाफ ही लिए थे।

जानकारी

काउंटी चैंपियनशिप में अश्विन के आंकड़े

तीन काउंटी टीमों के लिए खेल चुके अश्विन ने काउंटी चैंपियनशिप के 10 मैचों में 61 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने सात बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं। बल्ले से अश्विन ने 553 रन भी बनाए हैं।

उपलब्धि

अश्विन द्वारा हासिल की गई उपलब्धियां

दोनों पारियों में अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत की। 2010 के बाद से काउंटी चैंपियनशिप में वह पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बने हैं। पिछले 15 सालों में काउंटी चैंपियनशिप में गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए वह सबसे अधिक तीन बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 2006 के बाद से गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए पांच विकेट लेने के लिए अश्विन ने सबसे कम 27 रन ही खर्च किए हैं।

जानकारी

अश्विन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

2011 के बाद से अश्विन (6/27) सरे के लिए सबसे कम रन खर्च करके पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन से पहले 2011 में प्रज्ञान ओझा ने केवल आठ रन देकर छह विकेट हासिल किए थे।

अंतर

बल्लेबाजी और गेंदबाजी औसत में है ये अंतर

काउंटी चैंपियनशिप में अश्विन की गेंदबाजी (25.32) और बल्लेबाजी (36.86) में 11.53 का अंतर है। 2017 में उनके डेब्यू के बाद से 500 से अधिक रन और 50 से अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में केवल डैरेन स्टीवेंस (13.56) की बल्लेबाजी और गेंदबाजी औसत में ही अधिक अंतर है। समरसेट के खिलाफ अश्विन ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे।