यूरोप की टॉप-5 लीग्स का कैसा रहा 2020-21 सीजन? जानें अहम आंकड़े
यूरोप की टॉप-5 लीग्स में एक से बढ़कर एक दिग्गज टीमें खेलती हैं। इन लीग्स में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी और नेमार जैसे स्टार खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेरते नजर आते हैं। यूरोपियन फुटबॉल का 2020-21 सीजन समाप्त हो चुका है। इस सीजन यूरोपियन लीग्स में काफी कुछ हुआ। आइए जानते हैं टॉप-5 लीग्स का सीजन कैसा रहा और इसमें किन टीमों और खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
सिटी ने एक बार फिर जमाया प्रीमियर लीग पर कब्जा
पेप गार्डियोला के अंडर खेलने वाली मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग के इस सीजन में 38 मैचों में 86 अंक हासिल किए और खिताब अपने नाम किया। सिटी ने इस सीजन 27 मैच जीते और केवल छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ओले गनर सोल्सकयार के अंडर खेलने वाले मैनचेस्टर यूनाइटेड दूसरे स्थान पर रही। यूनाइटेड ने 38 में से 21 मैच जीते और कुल 74 अंक हासिल किए।
केन ने दागे सबसे अधिक गोल, एडरसन ने जीता गोल्डेन ग्लव
प्रीमियर लीग में सातवें स्थान पर रहने वाली टॉटेन्हम हॉट्स्पर के स्ट्राइकर हैरी केन ने इस सीजन सबसे अधिक 23 गोल दागे। केन ने ही सबसे अधिक 14 असिस्ट भी किए। सिटी के गोलकीपर एडरसन ने सबसे अधिक 19 क्लीन शीट हासिल किए
सात साल बाद एटलेटिको बनी चैंपियन
एटलेटिको मैड्रिड ने 2013-14 सीजन के बाद पहली बार ला-लीगा खिताब जीता। उन्होंने 38 मैचों में 86 अंक हासिल किए थे। इस सीजन उन्होंने 26 जीत, आठ ड्रॉ और केवल चार हार का सामना किया। इस सीजन उन्होंने दूसरे सबसे अधिक 67 गोल दागे और सबसे कम 25 गोल ही खाए। रियल मैड्रिड 38 मैचों में 84 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। उन्होंने 25 मैच जीते, नौ ड्रॉ रहे हैं और चार में उन्हें हार मिली।
मेसी ने लगाए सबसे अधिक गोल
तीसरे नंबर पर रहने वाली बार्सिलोना के लियोनल मेसी ने सबसे अधिक 30 गोल दागे। गेरार्ड मोरेनो और करीब बेंजेमा ने भी 23-23 गोल दागे। इयागो इस्पास ने सबसे अधिक 13 असिस्ट किए। जॉन ओब्लाक ने गोल्डेन ग्लव हासिल किया।
लगातार नौवीं बार चैंपियन बनी बॉयर्न
जर्मनी की टॉप टियर बुंदशलीगा में बॉयर्न म्यूनिख ने लगातार नौवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया है। इस सीजन बॉयर्न ने 34 मैचों में 78 अंक हासिल किए थे। उन्हें इस सीजन 24 मैचों में जीत और केवल चार मैचों में हार मिली थी। दूसरे स्थान पर रहने वाली आरबी लाइपजिग केवल 65 अंक ही हासिल कर सकी थी। लाइपजिग ने 19 मैचों में जीत और सात में हार का सामना किया था।
लेवांडोव्स्की ने दागे सबसे अधिक गोल
चैंपियन बॉयर्न के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने इस सीजन सबसे अधिक 41 गोल दागे। उन्हीं के साथी खिलाड़ी थॉमस मूलर ने सबसे अधिक 18 असिस्ट किए। लाइपजिग के गोलकीपर पीटर गुलाक्स्की ने सबसे अधिक 15 क्लीन शीट हासिल किए।
2009-10 के बाद पहली बार चैंपियन बनी इंटर मिलान
इटैलियन लीग सेरी-ए में इंटर मिलान का दबदबा रहा। एंटोनियो कोंटे की टीम ने 38 मैचों में 91 अंक हासिल किया और खिताब अपने नाम किया। 2009-10 के बाद टीम ने पहली बार खिताब जीता है। इस सीजन उन्होंने 28 मैच जीते और केवल तीन में उन्हें हार मिली। एसी मिलान 38 मैचों में 79 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। मिलान ने इस सीजन 24 मैच जीते और सात में उन्हें हार मिली।
रोनाल्डो ने लगाए सबसे अधिक गोल
युवेंटस के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे अधिक 29 गोल दागे। इंटर मिलान के रोमेलू लुकाकू ने दूसरे सबसे अधिक 24 गोल दागे। अटलांटा के रुस्लान मैलिनोस्की ने सबसे अधिक 11 असिस्ट किए तो वहीं जियानलुइजी डोनारुम्मा ने 14 क्लीन शीट हासिल किए।
एक अंक पीछे रहकर PSG ने गंवाया खिताब
38 मैचों में 83 अंक हासिल करने वाली लिली इस सीजन लिगे-1 की चैंपियन रही। 76 साल पुराने इस क्लब ने अपने इतिहास में कुल चौथी और 2010-11 के बाद पहली बार लीग खिताब जीता है। उन्होंने इस सीजन 24 मैच जीते और केवल तीन में हार का सामना किया। 82 अंकों के साथ पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) दूसरे स्थान पर रही। PSG ने इस सीजन लिली से अधिक 26 मैच जीते, लेकिन उन्होंने आठ मैच गंवाए भी।
एम्बाप्पे ने लगाए सबसे अधिक गोल
किलियन एम्बाप्पे ने सबसे अधिक 27 गोल दागे। संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक गोल (20) दागने वाले मेंफिस डिपे ने सबसे अधिक 12 असिस्ट भी किए। लिली के गोलकीपर माइक मैग्नन ने सबसे अधिक 21 क्लीन शीट हासिल किए।