प्रीमियर लीग: बंद हुआ ट्रांसफर विंडो, जानें आखिरी दिन की बड़ी साइनिंग्स के बारे में
इंग्लिश प्रीमियर लीग के ट्रांसफर विंडो के आखिरी दिन टीमों ने जमकर पैसे खर्च किए और कुछ टीमों ने इस दौरान शानदार डील भी हासिल की। ट्रांसफर विंडो बंद होने वाले दिन टॉटेन्हन और आर्सनल ने सबसे बेहतरीन बिजनेस किया। इस सीजन टीमों ने कुल 1.41 बिलियन पौंड (लगभग 120 अरब रुपये) खर्च किए और यह प्रीमियर लीग का दूसरा सबसे ज़्यादा खर्च करने वाले ट्रांसफर विंडो बन गया।
आखिरी दिन आर्सनल पहुंचे डेविड लुईज़
आर्सनल ने भले ही ट्रांसफर विंडो के दौरान कुछ खास नहीं किया, लेकिन अंतिम दिन वे पूरी तरह फॉर्म में थे। चेल्सी के लिए पिछले सीजन खेलने वाले ब्राज़ीलियन डिफेंडर डेविड लुईज़ को आर्सनल ने 6 मिलियन पौंड (लगभग 51 करोड़ और 60 लाख रुपये) में खरीदा। इसके अलावा आर्सनल ने अपने फारवर्ड खिलाड़ी अलेक्स इवोबी को 38 मिलियन पौंड (लगभग 326 करोड़ और 74 लाख रुपये) में एवर्टन को बेच दिया।
आखिरी दिन खर्च हुए लगभग 1,462 करोड़ रुपये
प्रीमियर लीग की टीमों ने आखिरी दिन खूब पैसे खर्च किए और आलम यह रहा कि डेडलाइन डे पर ही 170 मिलियन पौंड (लगभग 1,462 करोड़ रुपये) खर्च हो गए। अंतिम दिन कुल 17 ट्रांसफर हुए जिसमें कुछ नए खिलाड़ी खरीदे गए तो वहीं कुछ टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिलीज भी किया। अलेक्स इवोबी का ट्रांसफर लोगों के लिए सबसे ज़्यादा चौंकाने वाला रहा।
यूनाइटेड नहीं ला पाई लुकाकू का रिप्लेसमेंट
मैनचेस्टर यूनाइटेड के फारवर्ड रोमेलू लुकाकू ने सेरी-ए क्लब इंटर मिलान को ज्वाइन कर लिया है। पहले अफवाहें थी कि लुकाकू युवेंटस जाने वाले हैं और उनके बदले यूनाइटेड को युवेंटस का एक खिलाड़ी भी मिलेगा। हालांकि, लुकाकू के इंटर चले जाने के बाद यूनाइटेड को केवल उनका दाम ही मिल पाया। डेडलाइन डे पर भी यूनाइटेड लुकाकू के विकल्प के रूप में कोई खिलाड़ी साइन नहीं कर सकी है।
डेडलाइन डे पर टॉटेन्हम ने किया जबरदस्त बिजनेस
टैंग्वी एनडोम्बेले को क्लब रिकॉर्ड फीस में साइन करने के बाद टॉटेन्हन डेडलाइन डे तक शांत तक बैठा था। डेडलाइन डे पर टॉटेन्हन ने रयान सेसेग्नॉन को 25 मिलियन पौंड (लगभग 215 करोड़ रुपये) की कीमत में खरीदा, तो वहीं लो सेल्सो को लोन पर लाए। सेल्सो को लाना टॉटेन्हम का मास्टर स्ट्रोक है क्योंकि क्रिस्चियन एरिक्सन का भविष्य साफ नहीं है और ऐसे में सेल्सो उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।