भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आए 10 सख्त नियम, खिलाड़ियों की बढ़ने वाली है परेशानी
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) काफी सख्त हो गया है।
उसने इन हारों को बहुत गंभीरता से लिया है और खिलाड़ियों के लिए 10 बहुत ही सख्त नियम जारी कर दिए हैं।
जो खिलाड़ी इन नियमों का पालन नहीं करेगा उसे बड़ी सजा भी दी जाएगी। ऐसे में आइए सभी नियमों के बारे में जान लेते हैं।
नियम
घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होगा, परिवार के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं
भारतीय खिलाड़ियों को हर हाल में घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होगा। इसी के आधार पर खिलाड़ियों का चयन होगा।
यदि कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलता है तो इसी जानकारी BCCI को देनी होगी। इसके अलावा मुख्य चयनकर्ता को भी इसकी जानकारी देनी होगी।
हर खिलाड़ी को टीम के साथ ही यात्रा करनी होगी। खिलाड़ी अपने परिवार के साथ नहीं यात्रा कर पाएंगे। परिवार के साथ अलग से यात्रा करने के लिए मुख्य कोच और चयनकर्ता से अनुमति लेनी होगी।
सामान
ज्यादा सामान साथ नहीं जाएंगे खिलाड़ी
किसी भी दौरे के लिए कोई भी खिलाड़ी ज्यादा सामान नहीं ले जा सकता है। अगर सामान ज्यादा हुआ तो खुद ही पैसों का भुगतान करना होगा।
इसके अलावा सभी खिलाड़ी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु में सामान या व्यक्तिगत वस्तु भेजने के लिए पहले टीम प्रबंधन से संपर्क करना होगा।
यदि अलग-अलग तरीके से कोई समान भेजा जा रहा है और उसमें ज्यादा लागत लग रही है। इसके पैसे खिलाड़ियों को देने होंगे।
प्रतिबंध
निजी स्टाफ पर प्रतिबंध, अभ्यास सत्र नहीं छोड़ सकते
अब कोई भी खिलाड़ी किसी भी दौरे पर निजी स्टाफ जैसे- पर्सनल मैनेजर, शेफ और सिक्योरिटी नहीं ले जाएगा। इसपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर आपको इसकी जरूरत है तो पहले BCCI से पूछना होगा।
इसके अलावा अब हर एक खिलाड़ी को अभ्यास सत्र के दौरान मौजूद रहना होगा। कोई भी खिलाड़ी अभ्यास सत्र जल्दी छोड़कर नहीं जाएगा।
सीरीज या टूर्नामेंट के दौरान एक जगह से दूसरी जगह टीम के साथ ही जाना होगा।
विज्ञापन
दौरे पर विज्ञापन नहीं होगा
खिलाड़ियों को अब किसी भी सीरीज या दौरे पर विज्ञापन या पर्सनल शूट करने की इजाजत नहीं होगी।
विदेशी दौरे पर अगर कोई खिलाड़ी 45 दिन तक रहता है तो उनकी पत्नी और 18 साल से छोटे उम्र का बच्चा एक सीरीज में 2 हफ्ते उनके साथ रह सकते हैं।
कोच और कप्तान के साथ बातचीत के बाद ही कोई भी परिजन या दोस्त खिलाड़ी से मिलने आ सकता है। समयसीमा खत्म होने के बाद सारा खर्च खिलाड़ी खुद उठाएगा।
फैसला
IPL खेलने से रोकेगी BCCI
खिलाड़ियों को अब BCCI के सभी शूट, प्रमोशन और अन्य सभी प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा। सीरीज जल्दी खत्म होने पर भी खिलाड़ी टीम के साथ ही रहेंगे। वह तय तारीख पर ही वापस लौटेंगे। कोई भी खिलाड़ी जल्दी घर नहीं जाएगा।
अगर खिलाड़ी गलती करते हुए पकड़ा जाता है तो उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। BCCI खिलाड़ी को टूर्नामेंट, सीरीज या इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने से रोक सकता है।
खिलाड़ी का सैलरी और अनुबंध भी खत्म किया जाएगा।