Page Loader
जानिए कौन हैं वैभव सूर्यवंशी, जो प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ियों में हुए शुमार
वैभव सूर्यवंशी ने बेहद कम उम्र में किया अपना प्रथम श्रेणी पदापर्ण

जानिए कौन हैं वैभव सूर्यवंशी, जो प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ियों में हुए शुमार

Jan 05, 2024
02:35 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी 2023-24 की शुरुआत 5 जनवरी (शुक्रवार) से हो चुकी है, जिसमें बिहार क्रिकेट टीम अपने पहले मैच में मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाफ पटना में खेल रही है। इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी बिहार की ओर से अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने भारत की इस प्रतिष्ठित घरेलू प्रतियोगिता में पर्दापण करने वाले युवा खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कराया है। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

उम्र 

सूर्यवंशी की उम्र को लेकर पैदा हुई विवाद की स्थिति

एक पुराने इंटरव्यू में सूर्यवंशी ने खुद की जन्म तिथि 27 सिंतबर, 2009 बताई थी। इस हिसाब से आज की तारीख में उनकी उनकी उम्र 14 साल, 3 महीने और 9 दिन की हुई। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में उनकी आधिकारिक जन्म तिथि 27 मार्च, 2011 बताई जा रही है। इस लिहाज से उनकी उम्र 12 साल और 284 दिन की हुई। ऐसे में उनकी उम्र को लेकर के सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

रिकॉर्ड

प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बने सूर्यवंशी 

अपने आधिकारिक उम्र (12 साल और 284 दिन) के मुताबिक, सूर्यवंशी प्रथम श्रेणी मैचों में डेब्यू करने वाले चौथे सबसे भारतीय युवा बन गए हैं। अलीमुद्दीन प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले सबसे युवा भारतीय हैं, जिन्होंने 12 साल और 73 दिन की उम्र में (1942-43) अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। एसके बोस ने 12 साल और 76 दिन (1959-60) में और मोहम्मद रमजान ने 12 साल और 247 दिन (1937) में अपना पदार्पण किया था।

जानकारी

अब तक ये खिलाड़ी 13 साल से कम उम्र में कर चुके हैं पदार्पण

सूर्यवंशी से पहले विश्व के केवल 8 खिलाड़ियों ने 13 साल की उम्र से पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। अलीमुद्दीन, बोस, रमजान के अलावा आकिब जावेद (1984-85), मोहम्मद अकरम (1968-69), रिजवान सत्तार (1985-86), सलीमुद्दीन (1954-55) और कासिम फिरोज (1970-71) अन्य हैं।

प्रदर्शन

कूच बिहार ट्रॉफी 2023 में बिहार से खेले थे सूर्यवंशी

सूर्यवंशी ने कूच बिहार ट्रॉफी के 2023 संस्करण में बिहार का प्रतिनिधित्व किया था। उस टूर्नामेंट में झारखंड के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 128 गेंदों पर 22 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए थे। सूर्यवंशी ने भारत की अंडर-19 स्तर पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ बहुपक्षीय सीरीज में भी हिस्सा लिया था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 53, 74, 0, 41 और 0 के स्कोर किए थे।

वीनू

वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2023 में चला था सूर्यवंशी का बल्ला

वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2023 में सूर्यवंशी ने बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में लगभग 79 की औसत और 109 की स्ट्राइक रेट के साथ 393 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 139 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 3 अर्धशतक अपने नाम किए थे। वह उस टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से 7वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।