जानिए कौन हैं भारत के पांच बेस्ट PUBG मोबाइल प्लेयर्स
PUBG मोबाइल टैक्टिकली सबसे बेहतरीन बैटल रॉयल गेम है। भारत जैसे देश में इस गेम में प्रतियोगिता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि रोजाना ढेर सारे प्लेयर गेम खेल रहे हैं और साबित करना चाह रहे हैं कि वह चिकन डिनर के हकदार हैं। इस गेम को खेलने वालों की संख्या काफी ज़्यादा है तो हमें यह जरूर जानना चाहिए कि इस गेम के मास्टर्स कौन हैं। जानिए भारत के पांच बेस्ट PUBG मोबाइल गेमर्स के बारे में।
MADDOG: बैटल रॉयल का दुस्साहसी गेमर
MADDOG, गेम के ETG क्लैन के लीडर हैं और यह दुस्साहसी गेमर आगे बढ़कर लीड करता है। इस गेमर की फैनबेस काफी मजबूत है। उनकी लीडरशिप में क्लैन ने कई PUBG मोबाइल गेम टूर्नामेंट में भाग लिया है और उनमें शानदार प्रदर्शन भी किया है। MADDOG शानदार प्लेयर है और उनका किल टू डेथ रेशियो शानदार है। उनके आंकड़े देखकर आप जान सकते हैं कि वह गेम के प्रो खिलाड़ी हैं।
8bit-Thuglife: बैटल रॉयल में हुड ला रहे हैं
गुवाहाटी के अनिमेष अग्रवाल ने 8bit क्लैन की स्थापना की थी जो PUBG मोबाइल स्पोर्ट कम्यूनिटी में अपना नाम बना रही है। टीम के नाम 8bit-Thuglife को देखकर ही पता चल जाता है कि अनिमेष एक शानदार टीम लीडर हैं। घंटों ट्रेनिंग करके उन्होंने खुद को थर्ड पर्सन और फर्स्ट पर्सन पर्सपेक्टिव मोड दोनों का मास्टर बना लिया है। यह प्रो गेमर अक्सर अपने गेमप्ले को यूट्यूब पर स्ट्रीम करता रहता है।
iMaZiK: एमुलेटर पर घातक सटीकता रखने वाले
iMaZik, GodL क्लैन के मेंबर हैं। PUBG मोबाइल गेमिंग कम्युनिटी में खुद का नाम बना चुकने के बावजूद iMaZik मेन रूप से एमुलेटर प्लेयर हैं। हालांकि इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि वह मोबाइल फोन पर कम खतरनाक हैं। हाल ही में इंडिया क्रू लीग, जो कि अचानक से आयोजित किया गया टूर्नामेंट था, पर उन्होंने काफी सारे किल किए थे और साबित किया था कि उनसे दुश्मनी लेना सही नहीं है।
Experiment: फर्स्ट पर्सन पर्सपेक्टिव के गॉड
Experiment भारत के सबसे बेहतरीन PUBG मोबाइल इस्पोर्ट क्लैन SOUL का हिस्सा है। पहले के समय में VOID क्लैन का हिस्सा रहे Experiment को फर्स्ट पर्सन पर्सपेक्टिव (FFP) गॉड के रूप में जाना जाता है। जिस किसी ने भी मोबाइल पर FFP पर खेला होगा उसे ही पता है कि गेम कितना कठिन होता है। इसके बावजूद Experiment के पास 100 रॉयल प्वाइंट हैं और वह शानदार प्लेयर हैं। उनके पास शानदार किल टू डेथ रेशियो है।
MORTAL: गेम में मृत्यु दर बढाने वाला प्लेयर
SOUL क्लैन में Experiment के साथी सदस्य मुंबई के नमन माथुर MORTAL नाम से गेम खेलते हैं। 23 वर्षीय गेमर मिनी मिलिशिया खेलते थे और वहीं उन्होंने अपने रिफ्लेक्स को बेहतरीन बनाया और इसके बाद उन्होंने अपना ध्यान PUBG मोबाइल पर लगा दिया। बैटल रॉयल के शानदार खिलाड़ी और बेहतरीन गेमर ने साबित किया है कि आखिर क्यों वह भारत के बेस्ट गेमर हैं। वह सटीक हेडशॉट लगाने के साथ-साथ 10 से ज़्यादा का किल टू डेथ रेशियो रखते हैं।