
जानें WWE सर्वाइवर सीरीज के 5 सबसे शानदार लम्हों के बारे में
क्या है खबर?
WWE सर्वाइवर सीरीज की शुरूआत 1987 में हुई थी और यह रेसलमेनिया, समरस्लैम तथा रॉयल रंबल के बाद चौथा सबसे बड़ा इवेंट है।
यह इवेंट रेसलमेनिया के बाद सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाला पे-पर-व्यू है।
सालों से चले आ रहे इस इवेंट पर कई शानदार मैच हुए हैं और काफी भावुक लम्हें भी आए।
इस इवेंट से रेसलिंग जगत को कुछ नए चेहरे भी मिले हैं। आइए जानते हैं सर्वाइवर सीरीज के 5 यादगार लम्हों के बारे में।
1991
जब अंडरटेकर ने हराया हल्क होगन को
80 से 90 के दशक में हल्क होगन काफी बड़े रेसलर थे और उन्हें हरा पाना लगभग असंभव था।
1991 के WWE सर्वाइवर सीरीज में द अंडरटेकर ने असंभव को संभव करके दिखाया था।
WWE में अपने पदार्पण के 1 साल के भीतर ही अंडरटेकर के सामने चैंपियनशिप मुकाबले में होगन जैसा बड़ा रेसलर था।
हालांकि होगन को हराने में रिक फ्लेयर ने अंडरटेकर का साथ दिया था, लेकिन फिर भी यह एक यादगार मैच था।
2002
एलिमिनेशन चैंबर का सबसे पहला मुकाबला
WWE सर्वाइवर सीरीज में एलिमिनेशन चैंबर मैच सबसे पहले 2002 में लड़ा गया। इस मैच को स्मैकडाउन के 'हेल इन ए सेल' को टक्कर देने के विचार से शुरू किया गया था।
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को चैंबर में कराया गया, जिसमें चैंपियन ट्रिपल एच, रॉब वैन डैम, केन, क्रिस जेरिको, बूकर टी और शॉन माइकल्स ने हिस्सा लिया।
इस शानदार मुकाबले के अंत तक चैंबर में केवल माइकल्स और ट्रिपल एच ही बचे थे तथा मैच माइकल्स ने जीता था।
2005
रॉ बनाम स्मैकडाउन मुकाबला
रॉ की टीम में शॉन माइकल्स, केन, बिग शो, कार्लिटो और क्रिस मास्टर्स थे तो वहीं स्मैकडाउन की टीम में रैंडी ऑर्टन, बॉबी लैश्ली, जेबीएल, रे मिस्टेरियो और बटिस्टा थे।
जब इतने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स एक-दूसरे से भिड़ेंगे तो जाहिर सी बात है मैच तो यादगार बन ही जाएगा।
रैंडी ऑर्टन ने स्मैकडाउन टीम को जीत तो दिलाई लेकिन द अंडरटेकर ने वापसी करते हुए ऑर्टन के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं और इसलिए भी यह मैच काफी यादगार रहा।
2012
द शील्ड का पदार्पण
2012 का सर्वाइवर सीरीज इसलिए भी मशहूर है, क्योंकि इस इवेंट में एक बेहद शक्तिशाली टीम ने पदार्पण किया था।
शो का मेन इवेंट चैंपियनशिप मुकाबले के लिए सीएम पंक, जॉन सीना और रेबैक के बीच लड़ा जाना था।
मैच के दौरान सीना पर रेबैक हावी थे, लेकिन इसी बीच पूरे काले कपड़ों में 3 लोग आए और उन्होंने रेबैक को बुरी तरह पीटा।
मौके का फायदा उठाकर पंक ने खिताब जीत लिया। वे 3 लोग टीम 'द शील्ड' थे।
2016
गोल्डबर्ग ने लैसनर को चित किया
जब 2016 सर्वाइवर सीरीज के लिए गोल्डबर्ग बनाम ब्रॉक लेसनर के मैच की घोषणा की गई थी तो सभी ने यही उम्मीद की थी कि इस मैच में लेसनर आराम से जीत हासिल कर लेंगे।
लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो गोल्डबर्ग ने सबकी उम्मीदों के विपरीत प्रदर्शन किया और 2 मिनट से भी कम के समय में उन्होंने लेसनर को चारो खाने चित कर दिया था।
यही वजह है कि यह मैच सर्वाइवर सीरीज का यादगार मैच बन गया।