केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से होंगे बाहर, रोहित भी नहीं खेलेंगे- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लग सकता है। PTI की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। वहीं, नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति आखिरी बार भारतीय टीम का चयन करने वाली है। इसके बाद उनका भी कार्यकाल खत्म हो जाएगा। आईए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
बडे़ मैचों में लगातार फ्लॉप हो रहे केएल राहुल
राहुल एशिया कप के बाद टी-20 क्रिकेट में लगातार फ्लॉप होते आ रहे हैं। उन्होंने 16 पारियों में छह अर्धशतक तो बनाए हैं, लेकिन शेष 10 मैच में सात बार वह दहाई अंक के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। इनमें से चार बार तो वो टी-20 विश्व कप के महत्वपूर्ण मैचों में फ्लॉप हुए थे। वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 4, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 और इंग्लैंड के खिलाफ महज 5 रन ही बना पाए थे।
रोहित शर्मा लगातार दूसरी सीरीज से हो सकते हैं बाहर
न्यूजी एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरी सीरीज में टीम से बाहर हो सकते हैं। वह पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए थे। उनके अंगूठे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान की चोट आई थी और वह अब तक इससे उबरने में नाकाम रहे हैं। रोहित की जगह हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
विराट कोहली को दिया जा सकता है आराम
PTI से इस पूरे मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "पुरानी चयन समिति संभवत: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी। हार्दिक टीम के कप्तान होंगे और राहुल की टीम से छुट्टी हो सकती है।'' उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली को भी सीरीज से आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह शुभमन गिल को टीम में चुना जा सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा भारत
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3 जनवरी से शुरू हो रही है। वहीं, इसके बाद तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से होगी। अभी भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेली है। वनडे सीरीज में टीम इंडिया को करारी हार मिली, लेकिन टेस्ट सीरीज केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2-0 से अपने नाम कर लिया। हालांकि, इसमें राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।