पहले वनडे में भारत को मिलेगी नई सलामी जोड़ी, जानिए किसके पक्ष में हैं आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहला वनडे मैच नहीं खेलेंगे। उनकी जगह ईशान किशन या फिर केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ सकते हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का खेलना तय माना जा रहा है। राहुल इन दिनों में वनडे में मध्यक्रम में खेलते हैं और विश्व कप को देखते हुए ईशान को भी टीम परखना चाहेगी। ऐसे में जानते हैं कि आंकड़ों के आधार पर किसका पक्ष ज्यादा मजबूत है।
सलामी बल्लेबाज के रूप में कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन?
राहुल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में वनडे क्रिकेट में 23 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 43.57 की औसत से 915 रन बनाए हैं। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में 3 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 79.70 का रहा है। उनका सर्वाधिक स्कोर 111 रन रहा है। राहुल नंबर-5 पर खेलते हुए 16 मैच में 50.62 की शानदार औसत से 658 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं।
ईशान का कैसा रहा है वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन?
ईशान 2 मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आए हैं। इस दौरान उन्होंने 119.00 की औसत और 142.51 की स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 210 रन का रहा है। नंबर 3 पर ईशान ने 4 मैच खेले हैं और 40.75 की औसत से 163 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 रन है। नंबर 4 पर ईशान ने 6 मुकाबलों में 21.20 की औसत से 106 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ राहुल ने 8 मैच खेले हैं और 39.42 की औसत से 276 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 103.75 का रहा है। उन्होंने शतक तो एक भी नहीं लगाया, लेकिन उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 266 गेंदों का सामना किया है। ईशान की बात करें तो उन्होंने अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है।
दूसरे मैच में वापसी करेंगे रोहित
रोहित दूसरे वनडे में वापसी करेंगे और वह सीरीज में बड़ा कारनामा भी कर सकते हैं। वह 10,000 रन बनाने से 218 रन दूर हैं। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो 10,000 वनडे रन पूरा करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी होंगे। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 वनडे मुकाबले खेले हैं और 61.33 की शानदार औसत से 2,208 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 209 रन है। उनका स्ट्राइक रेट 93.87 का रहा है।