Page Loader
केएल राहुल ने टेस्ट सीरीज से पहले किए साईं बाबा के दर्शन, वीडियो सामने आया
केएल राहुल ने किया साईं बाबा का दर्शन (फोटो: ट्विटर/@klrahul)

केएल राहुल ने टेस्ट सीरीज से पहले किए साईं बाबा के दर्शन, वीडियो सामने आया

Feb 07, 2023
03:00 pm

क्या है खबर?

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने नागपुर में साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। दर्शन के बाद राहुल ने अपने एक छोटे फैन के बल्ले पर आटोग्राफ भी दिया। राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू लिमिटेड ओवर्स सीरीज नहीं खेली थी। उन्होंने अपनी शादी के कारण ऐसा किया था। शादी के बाद वह वापसी के लिए तैयार हैं।

प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रहा है राहुल का प्रदर्शन

2014 में राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ टेस्ट में 38.66 की औसत से 580 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेले चार टेस्ट में 65.50 की औसत से 393 रन बनाए हैं। वह अपने इसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

मंदिर में फैन को आटोग्राफ देते हुए राहुल