IPL 2021: पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, अस्पताल में भर्ती हुए केएल राहुल
आज रात होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले से पहले ही पंजाब किंग्स (PBKS) को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल उनके कप्तान केएल राहुल का इस मैच में हिस्सा ले पाना बेहद मुश्किल लग रहा है। टीम ने बयान जारी करते हुए बताया है कि राहुल को पेट में दर्द होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहुल को अपेंडेसाइटिस की समस्या है जिसके लिए उन्हें सर्जरी से गुजरना होगा।
पंजाब किंग्स द्वारा किया गया ट्वीट
इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराए गए थे राहुल
शनिवार की रात को पेट में तेज दर्द की शिकायत पर राहुल को दवाइयां दी गई थीं, लेकिन इसका उन पर खास असर नहीं पड़ा था। इसके बाद आगे की जांच में पता चला कि उनकी समस्या गंभीर है और फिर उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। अब साफ हो गया है कि राहुल को सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान भी राहुल मैदान से बाहर गए थे।
सर्जरी से गुजरे तो मुश्किल रहेगी राहुल की वापसी
राहुल सर्जरी से गुजरते हैं तो फिर उनके ऊपर पूरे सीजन से बाहर होने का खतरा मंडराएगा क्योंकि सर्जरी कराने के बाद उन्हें कुछ दिन आराम करना होगा। इसके अलावा यदि वह सर्जरी कराने के बाद वापसी भी कर लेते हैं तो टीम के साथ जुड़ने से पहले उन्हें एक बार फिर क्वारंटाइन में समय बिताना होगा। ऐसे में सर्जरी और क्वारंटाइन का समय जोड़ लें तो राहुल की वापसी मुश्किल लग रही है।
इस सीजन राहुल ने किया है शानदार प्रदर्शन
पिछले सीजन के औरेंज कैप विजेता रहे राहुल ने इस सीजन भी शानदार फॉर्म दिखाया। अब तक खेले सात मैचों में उन्होंने 66.20 की औसत के साथ सबसे अधिक 331 रन बनाए हैं। राहुल ने इस सीजन चार अर्धशतक लगाए हैं जिसमें नाबाद 91 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। इस सीजन राहुल ने 136 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन 27 चौके तथा 16 छक्के लगाए हैं।
दिल्ली के खिलाफ अग्रवाल को बनाया गया कप्तान
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले टीम को अहम फैसला लेना पड़ा और मुकाबले में मयंक अग्रवाल को उन्होंने अपना कप्तान नियुक्त किया। अग्रवाल पहली बार पंजाब को लीड करते दिखे हैं।