केएल राहुल की जर्मनी में हुई सफल सर्जरी, वापसी में लग सकते हैं 6-12 हफ्ते
स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की जर्मनी में सर्जरी सफल रही है। स्पोर्ट्स हार्निया से जूझ रहे राहुल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इलाज के लिए जर्मनी भेजा था। राहुल ने खुद ट्विटर पर सर्जरी के सफल होने की जानकारी दी है। अब वह रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट करेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि उनकी रिकवरी में छह से 12 हफ्तों का समय लग सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से कप्तान बनने के बाद बाहर हुए थे राहुल
राहुल इस साल की शुरुआत में हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे थे। इसके बाद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लिया था। IPL के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया था। हालांकि, चोट के कारण वह इस सीरीज से बाहर हो गए थे। उस समय उनकी चोट ग्रोइन की बताई गई थी। बाद में सामने आया था कि उन्हें स्पोर्ट हार्निया है।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरा मिस करेंगे राहुल
सर्जरी के कारण राहुल ने अब इंग्लैंड का दौरा मिस किया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा उनका लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में खेलना भी लगभग तय था। इंग्लैंड दौरे के अलावा अब राहुल वेस्टइंडीज का दौरा भी मिस कर सकते हैं। जुलाई के अंत में भारतीय टीम तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है।
IPL 2022 में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे राहुल
IPL 2022 में राहुल ने 15 मैचों में 51.33 की औसत से 616 रन बनाए थे। ये रन उन्होंने 135.38 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से अपने नाम किए थे। इस बीच उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक लगाए थे। वह सीजन के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। यह लगातार तीसरा सीजन था जब राहुल ने 600 या उससे अधिक रन बनाए थे। उनकी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स प्ले-ऑफ में पहुंची थी।
एक महीने में चाहर भी कर सकते हैं वापसी
फरवरी की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान ही चोटिल होने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी वापसी की कोशिश में लगे हैं। चोट के कारण लगभग चार महीनों से मैदान से दूर चाहर ने दोबारा गेंदबाजी शुरु कर दी है। NCA में रिहैब से गुजर रहे चाहर एक महीने में वापसी कर सकते हैं। फिलहाल वह एक समय में चार से पांच ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं।