टेस्ट क्रिकेट: केएल राहुल के खराब फॉर्म ने बढ़ाई चिंता, जानिए हैरान करने वाले आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है। इस मुकाबले में केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। राहुल का फॉर्म इन दिनों कुछ खास नहीं रहा है। पहले टेस्ट की पहली पारी में वह 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरी पारी में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल पिछले कुछ सालों से टेस्ट में अच्छा नहीं कर पा रहे हैं। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
साल 2022 से नहीं चल रहा राहुल का बल्ला
1 जनवरी, 2022 से अब तक राहुल ने भारतीय टीम के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 18 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने सिर्फ 434 रन बनाए हैं। उनकी औसत 25.52 की रही है। उनके बल्ले से केवल 1 शतक निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रन रहा है। राहुल से ज्यादा इस दौरान रविचंद्रन अश्विन (649), रविंद्र जडेजा (927) और अक्षर पटेल (467) ने रन बना दिए हैं।
साल 2024 में राहुल के आंकड़े
राहुल ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 3 मैच खेले हैं। इसकी 5 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 154 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रन है। साल 2023 में उन्होंने 3 मैच में 28.60 की औसत से 143 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेठ स्कोर 101 रन था। साल 2022 में तो राहुल ने 4 मैच की 8 पारियों में 17.12 की बेहद खराब औसत से 137 रन बनाए थे।
पहली बार नंबर-5 पर खेल रहे हैं राहुल
राहुल इस सीरीज में नंबर-5 पर खेल रहे हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि राहुल इस सीरीज से पहले टेस्ट में नंबर-5 पर नहीं खेले थे। उन्होंने 26 टेस्ट में पहले स्थान पर, 23 टेस्ट में दूसरे स्थान, 4 टेस्ट में तीसरे स्थान पर, 1 टेस्ट में चौथे स्थान पर और 3 टेस्ट में छठे स्थान पर बल्लेबाजी की थी। बार-बार उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव भी उनके खराब फॉर्म का कारण हो सकता है।
राहुल को अनुभव की कमी नहीं
राहुल ने पहला टेस्ट 2014 में खेला था। ऐसे में उनके पास अनुभव की कमी नहीं है। उन्होंने 51 टेस्ट खेले हैं और इसकी 88 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 34.12 की औसत से 2,901 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ राहुल ने 15.28 की औसत से सिर्फ 107 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 23 रन रहा है।