
इंग्लैंड बनाम भारत: केएल राहुल ने जड़ा टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी (55) खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 18वां और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा। राहुल की नजरें पूरी तरह से जम चुकी थी। ऐसा लगा वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन उन्हें जोश टंग ने एक शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही राहुल की पारी और साझेदारी
राहुल ने 84 गेंदों का सामना किया और 55 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 10 चौके निकले और उनकी स्ट्राइक रेट 65.48 की रही। उन्होंने पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ 46 गेंदों में 51 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद करुण नायर के साथ 80 गेंदों में 45 रन जोड़े। वह शुभमन गिल के साथ 30 रन की साझेदारी निभाकर आउट हो गए। पहली पारी में इस खिलाड़ी के बल्ले से 2 रन निकले थे।
आंकड़े
सलामी बल्लेबाज के रूप में राहुल के 3,000 रन पूरे
राहुल के टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में 3,039 रन हो गए है। उनकी औसत 36.17 की रही है। इस दौरान उन्होंने 50 टेस्ट में 8 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में राहुल का सर्वोच्च स्कोर 199 रन है। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनसे ज्यादा रन सिर्फ सुनील गावस्कर (9,607), वीरेंद्र सहवाग (8,124), गौतम गंभीर (4,119) और मुरली विजय (3,880) ने बनाए हैं।
करियर
राहुल के टेस्ट करियर और इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन
राहुल ने अपना पहला टेस्ट 2014 में खेला था। उन्होंने अब तक 60 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 105 पारियों में 34.58 की औसत से 3,493 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 9 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 15 टेस्ट की 28 पारियों में 42.53 की औसत से 1,191 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।