
गौतम गंभीर ने किया केएल राहुल का समर्थन, कहा- उन्हें टीम से नहीं निकाला जाना चाहिए
क्या है खबर?
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल कई दिनों से आलोचना का शिकार हो रहे हैं, लेकिन अब उन्हें समर्थन भी मिलने लगा है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने राहुल को टीम से नहीं निकालने की अपील की है।
गंभीर ने कहा, "राहुल को टीम से नहीं निकाला जाना चाहिए। हर कोई ऐसे दिन से गुजरता है। किसी को यह नहीं कहना चाहिए कि वह अच्छा नहीं कर रहे हैं। जिन खिलाड़ियों के पास टैलेंट हो उन्हें समर्थन मिलना चाहिए।"
प्रदर्शन
टीम मैनेजमेंट पर है राहुल को निकालने का दबाव
राहुल पिछली 10 टेस्ट पारियों में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें निकाले जाने के लिए खूब बात हो रही है और इस बहस में कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल हैं।
अंतिम दो टेस्ट के लिए घोषित टीम में राहुल की उपकप्तानी छीन ली गई है। राहुल द्रविड़ ने लगातार राहुल को सपोर्ट करने की बात कही है, लेकिन 1 मार्च से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से शुभमन गिल को बाहर रखना आसान नहीं होगा।