चोट के कारण इंग्लैंड का दौरा मिस करेंगे केएल राहुल, इलाज के लिए विदेश जाएंगे
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसमें केएल राहुल फिटनेस के चलते उपलब्ध नहीं होंगे। इस बीच खबर है कि वह अपने इलाज के लिए जर्मनी जाएंगे। बता दें राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टी-20 सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले चोटिल (ग्रोइन इंजरी) हुए थे और अब तक फिट नहीं हो सके हैं। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इलाज के लिए जर्मनी जाएंगे राहुल- जय शाह
राहुल के विदेश जाने की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने की है। गुरुवार (16 जून) को जय शाह ने Cricbuzz से इस बारे में कहा, "यह सही है कि बोर्ड उनकी फिटनेस पर काम कर रहा है और वह जल्द ही जर्मनी जाएंगे।" राहुल के इस महीने के अंत में या फिर जुलाई की शुरुआत में जर्मनी जाने की संभावना है।
राहुल की अनुपस्थिति में बोर्ड चुनेगा नया उपकप्तान
राहुल को शनिवार को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना फिटनेस टेस्ट पास करना था, जहां वह असफल रहे हैं। आज सुबह भारतीय टेस्ट टीम के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो गए हैं और राहुल उनमें शामिल नहीं थे। ऐसी संभावना है कि राहुल का रिप्लेसमेंट नहीं चुना जाएगा। हालांकि, वह टीम के उपकप्तान हैं तो उनकी अनुपस्थिति में बोर्ड उपकप्तान की घोषणा कर सकता है।
फरवरी 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं राहुल
30 वर्षीय राहुल ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उस सीरीज में भी वह चोटिल (हैमस्ट्रिंग) हो गए थे और अगली टी-20 सीरीज नहीं खेल सके थे। इसके बाद उन्होंने IPL 2022 में वापसी की थी।
ऐसा है भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम
भारत को इंग्लैंड दौरे में 01 जुलाई से एक टेस्ट (पिछले साल स्थगित हुआ) खेलना है। वहीं इकलौते टेस्ट के बाद भारत को इंग्लैंड में टी-20 और वनडे सीरीज भी खेलनी है। 07 जुलाई को टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 09 और 10 जुलाई को अन्य दो मैच खेले जाएंगे। अंत में 12, 14 और 17 जुलाई को वनडे सीरीज के मैच खेले जाएंगे।