केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम ने बोलैंड पार्क में खेले गए आखिरी वनडे में मेजबान दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 78 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। सीरीज का पहला मैच भारत ने 8 विकेट से अपने नाम किया था तो दूसरा मैच मेजबान टीम ने 8 विकेट से जीता था। इसके साथ ही केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान हैं कोहली
दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। उन्होंने साल 2018 में 5 वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से कब्जा जमाया था। उनसे पहले 1992 में टीम को मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में 2-5, साल 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 0-4, साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2-3, साल 2013 में धोनी की कप्तान में 0-2 और 2022 में राहुल की कप्तानी में 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज में कैसा रहा राहुल का प्रदर्शन?
सीरीज के पहले वनडे में राहुल बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 64 गेंदों पर 56 की अर्धशतकीय पारी खेली थी और आखिरी वनडे में वह 21 रन ही बना सके। राहुल ने बतौर कप्तान 12 वनडे में 33.55 की औसत से 302 रन बनाए। बतौर कप्तान वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 58* रन है। उनकी कप्तानी में भारत ने 12 वनडे में 8 जीते हैं और 4 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।