LOADING...
IPL 2025: केएल राहुल ने DC के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी, बने 'प्लेयर ऑफ द मैच' 
केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: केएल राहुल ने DC के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी, बने 'प्लेयर ऑफ द मैच' 

Apr 05, 2025
08:03 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 25 रन से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की। चेपॉक स्टेडियम में हुए मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में CSK 20 ओवर में 158/5 का स्कोर ही बना पाई। इस जीत में DC के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की अहम भूमिका रही। वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी बने।

प्लेयर ऑफ द मैच

क्यों बने राहुल 'प्लेयर ऑफ द मैच'

राहुल ने 51 गेंदों का सामना किया और 77 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 150.98 की रही। कई लोगों का मानना था कि उनकी स्ट्राइक रेट ज्यादा होनी चाहिए थी, लेकिन दूसरी पारी में CSK की बल्लेबाजी देख आलोचकों के मुंह बंद हो गए। विजय शंकर और महेंद्र सिंह धोनी एक-एक बाउंड्री के लिए तरस रहे थे। राहुल ने आखिरी ओवर तक पारी को संभाले रखा था।

रिकॉर्ड

ये रिकॉर्ड भी किया राहुल ने अपने नाम 

राहुल ने अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में 40 बार IPL में 50+ के स्कोर बनाए हैं। कोहली के भी सलामी बल्लेबाज के रूप में इतने ही 50+ के स्कोर हैं। ये दोनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इस सूची में पहले स्थान पर डेविड वार्नर (60) और दूसरे स्थान पर शिखर धवन (49) हैं।

करियर

राहुल के IPL करियर पर एक नजर 

राहुल ने साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 134 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 125 पारियों में 45.48 की औसत और 135.80 की स्ट्राइक रेट से 4,775 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 38 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134* रन का रहा है। उन्होंने विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 64 शिकार किए हैं।

ट्विटर पोस्ट

राहुल ने ऐसे पूरा किया अपना अर्धशतक