नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं केएल राहुल- रिपोर्ट
इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप के ठीक बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी है। वहीं भारतीय खिलाड़ी लम्बे समय से बायो-बबल का हिस्सा हैं और ऐसी उम्मीद है कि बबल की परेशानियों को देखते हुए अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को टी-20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है। ऐसे में टीम की कमान केएल राहुल संभाल सकते हैं। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल का कप्तानी करना लगभग तय
एक सूत्र ने ANI से बताया कि राहुल कप्तानी करने के लिए प्रबल दावेदार हैं। सूत्र ने कहा, "सीनियर खिलाड़ियों को आराम की जरूरत होगी और यह कोई नई बात नहीं है कि राहुल भारत की टी-20 टीम का अहम हिस्सा हैं। उनका कप्तानी करना लगभग तय है।" कोहली मौजूदा विश्व कप के बाद टी-20 प्रारूप में कप्तानी छोड़ने वाले हैं और यदि रोहित शर्मा को भी आराम दिया जाता है तो राहुल टीम की कमान संभाल सकते हैं।
जून से ही बबल में हैं भारतीय खिलाड़ी
भारत के अधिकतर सीनियर खिलाड़ी जून से ही बबल का हिस्सा हैं। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेली थी। इंग्लैंड में बबल में अधिक कड़ाई नहीं थी और इसी कारण सीरीज का अंतिम टेस्ट भी रद्द करना पड़ा था। इंग्लैंड से भारतीय खिलाड़ी सीधे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बबल में आए थे और अब टी-20 विश्व कप में खेल रहे हैं।
बबल की थकावट की ओर इशारा कर चुके हैं बुमराह
टी-20 विश्व कप में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बबल की थकावट की ओर पहले ही इशारा कर चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद बुमराह ने कहा था, "कई बार आप अपने परिवार को मिस करते हैं। आप लगातार छह महीने से क्रिकेट खेल रहे हैं तो कई बार यह सारी चीजें आपके दिमाग में आ जाती हैं। हालांकि, जब आप मैदान में होते हैं तो इन सारी चीजों के बारे में नहीं सोचते हैं।"
ऐसा है न्यूजीलैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम
न्यूजीलैंड अपने भारत दौरे की शुरुआत 17 नवंबर को जयपुर में होने वाले टी-20 मुकाबले के साथ करेगा। उसके बाद 19 नवंबर को रांची में और 21 नवंबर कोलकाता में सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। वहीं 25-29 नवंबर को कानपुर में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद 3-7 दिसंबर को मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के साथ न्यूजीलैंड के भारत दौरे का समापन हो जाएगा।
दर्शकों की मौजूदगी में खेली जाएगी भारत-न्यूजीलैंड सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सीरीज में मैदान पर दर्शक नजर आएंगे। BCCI के एक अधिकारी ने कहा, "मैदान में दर्शक आएंगे लेकिन यह पूरी क्षमता से नहीं होगा। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे और आगे की योजना बनाएंगे।"