Page Loader
केएल राहुल अभ्यास के दौरान चोटिल हुए, प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद का हुए शिकार
केएल राहुल अभ्यास के दौरान हुए चोटिल (तस्वीर: एक्स/@dasjy0tirmay)

केएल राहुल अभ्यास के दौरान चोटिल हुए, प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद का हुए शिकार

Nov 15, 2024
12:43 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 22 नंवबर से पर्थ में शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की तैयारियों में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बतौर ओपनर टीम में शामिल किए गए केएल राहुल अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। ऐसे में उन्हें तत्काल बल्लेबाजी छोड़कर फीजियो के पास जाना पड़ा। टीम प्रबंधन अब उनकी चोट का आंकलन करने में जुटा है।

चोट

राहुल को कैसे लगी चोट?

32 वर्षीय राहुल इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे। उस दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की एक उछाल भरी गेंद उनकी दाहिनी कोहनी से जा टकराई। इसके बाद राहुल दर्द से कराह उठे और रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद फीजियो ने उनको प्राथमिक उपचार दिया। रिपोर्ट के अनुसार, राहुल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं बताई जा रही है और वह फिलहाल ठीक स्थिति में है। टीम प्रबंधन लगातार उनकी चोट की निगरानी कर रहा है।

योजना

राहुल को बतौर ओपनर मिल सकता है मौका

बता दें कि नियमित कप्तान रोहित पारीवारिक कारणों से पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में उनकी जगह राहुल को बतौर ओपनर टीम में जगह दी गई है। वह पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। इससे पहले गुरुवार को सरफराज खान भी नेट्स में बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए थे। हालांकि, बताया जा रहा है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह मैच लिए उपलब्ध रहेंगे।