केएल राहुल हुए पूरी तरह फिट, NCA से औपचारिक मंजूरी का इंतजार
चोट से जूझ रहे केएल राहुल अब पूरी तरह फिट हो गए हैं और वह जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर सकते हैं। सोमवार को एशिया कप के लिए होने वाली चयन समिति की बैठक से पहले भारतीय टीम के लिए यह अच्छी खबर है। हालांकि, भारत के एक और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं है। दोनों ही खिलाड़ी इन दिनों राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब (पुर्नवास) से गुजर रहे हैं।
24 अगस्त से NCA में लगेगा शिविर
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल पूरी तरह फिट हैं और वापसी के लिए तैयार हैं। BCCI को NCA प्रबंधन से औपचारिक मंजूरी का इंतजार है। चयन समिति की बैठक से पहले NCA में राहुल के लिए एक अभ्यास मैच एजेंडे में था, लेकिन इसका समय अनिश्चित बना हुआ है। चयन के बाद खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए श्रीलंका जाने से पहले 24 अगस्त से शुरू होने वाले एक सप्ताह के शिविर के लिए बेंगलुरु में इकट्ठा होना होगा।
1 मई को चोटिल हुए थे राहुल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग के दौरान राहुल चोटिल हो गए थे। राहुल ने 47 टेस्ट की 81 पारियों में 33.44 की औसत से 2,642 रन बनाए हैं। इस दौरन उन्होंने 13 अर्धशतक और 7 शतक भी लगाए हैं। उन्होंने 54 वनडे की 52 पारियों में 1,986 रन बनाए हैं। एकदिवसीय में उन्होंने 13 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं। राहुल ने 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,265 रन बनाए हैं।