
केएल राहुल बने पिता, पत्नी अथिया शेट्टी ने दिया बेटी को जन्म
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले गए मैच के दौरान DC के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल के लिए बड़ी खुशखबर आई है।
वह पिता बन गए है। उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया है। पत्नी अथिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि बेटी के जन्म की संभावना को लेकर राहुल ने LSG के खिलाफ मुकाबला छोड़ दिया।
पोस्ट
अथिया ने इस तरह की पुष्टि
बेटी को जन्म देने के बाद अथिया ने इंस्टग्राम पर पोस्ट की, जिसमें पानी में तैरते दो सफेद रंग के बतखों की पेटिंग के साथ लिखा है, 'एक बेटी का आशीर्वाद मिला है।'
इसके नीचे 24 मार्च, 2025 की तारीख के साथ अथिया और राहुल लिखा है। उसके नीचे पानी में तैरते हुए कमल के फूलों की पेंटिंग है।
अथिया की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और दोनों को प्रशंसकों से ढेर सारी बधाइयां मिल रही है।
तैयारी
राहुल रविवार को ही पहुंच गए थे मुंबई
राहुल को किसी भी समय बच्चे का जन्म होने की सूचना मिलने के बाद वह DC प्रबंधन से अनुमति लेकर रविवार रात ही मुंबई लौट गए थे।
बता दें, नीलामी से पहले LSG ने राहुल को टीम से रिलीज कर दिया था। इसके बाद जेद्दा में हुई मेगा नीलामी में DC ने 12 करोड़ रुपये का दांव लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा था।
वह अब 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ दूसरे मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे।