RR बनाम LSG: केएल राहुल IPL में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय (58) पारी खेली। यह उनके IPL करियर का 34वां और RR के खिलाफ छठा अर्धशतक रहा। इसके साथ उनके नाम IPL में बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह इस लीग के इतिहास में सर्वाधिक 50+ स्कोर करने वाले संयुक्त रूप से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
राहुल ने की महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी
राहुल ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में IPL में यह 24वां 50+ स्कोर रहा है। उन्होंने इस मामले में पहले पायदान पर मौजूद चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है। इस सूची में क्विंटन डिकॉर्ड (22) दूसरे, दिनेश कार्तिक (19) तीसरे, रॉबिन उथप्पा (18) चौथे, ऋषभ पंत और संजू सैमसन (15-15) 5वें, ऋद्धिमान साहा (14) छठे, एडम गिलक्रिस्ट और पार्थिव पटेल (13-13) संयुक्त रूप से 7वें नंबर पर हैं।
राहुल ने सबसे कम पारियों में जड़े 24 अर्धशतक
राहुल ने भले ही विकेकीपर के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने में धोनी की बराबरी की है, लेकिन वह वह सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले विकेटकीपर हैं। धोनी ने यह उपलब्धि 213 पारियों में हासिल की थी।
शानदार रहा है राहुल का IPL करियर
राहुल ने साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर की आगाज किया था। वह अब तक 119 मैच में 46.90 की औसत और 134.38 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,221 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। वह लीग में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132 रन का रहा है। वह अब तक 20 बार नाबाद भी रह चुके हैं।