KKR बनाम SRH: हर्षित राणा ने IPL में किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, चटकाए 3 विकेट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न केवल 3 विकेट चटकाए, बल्कि अपनी टीम को 4 रन से जीत भी दिलाई। यह उनके IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उनकी गेंदबाजी की बदौलत ही SRH की टीम आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बना सकी और मैच हार गई। आइए हर्षित की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही हर्षित की गेंदबाजी?
हर्षित ने 4 ओवर में 8.20 की इकॉनमी से 33 रन देकर 3 प्रमुख खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने मयंक अग्रवाल (33), शाहबाज अहमद (16) और हेनरिक क्लासेन (63) के बड़े विकेट चटकाए। एक समय शाहबाज और क्लासेन 15 गेंदों में 58 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे, लेकिन आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर हर्षित और 5वीं गेंद पर क्लासेन को आउट कर अपनी टीम को 4 रन से जीत दिला दी।
कैसा रहा है हर्षित का IPL करियर?
हर्षित ने साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। उसके बाद से वह अब तक 9 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 9 पारियों में करीब 30 की औसत और 9 की इकॉनमी से 11 विकेट अपने नाम किए हैं। यह उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 2 विकेट लेना रहा था। उनकी यह गेंदबाजी टीम की जीत में अहम रही।