LOADING...
KKR बनाम PBKS: प्रियांश आर्य ने जड़ा IPL करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्य ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

KKR बनाम PBKS: प्रियांश आर्य ने जड़ा IPL करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Apr 26, 2025
09:01 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 44वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (69) खेली। यह उनके IPL करियर का पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 27 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत ही PBKS की टीम को मजबूत शुरुआत मिली और वह बड़े स्कोर की ओर बढ़ सकी। आइए प्रियांश की पारी और आंकड़े जानते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही प्रियांश की पारी और साझेदारी?

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS को प्रियांश और प्रभसिमरन सिंह (83) ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों पहले ओवर से ही तेजी से रन बनाना शुरू किया और पावरप्ले में 56 रन जोड़ दिए। इसके बाद उन्होंने और आक्रामक बल्लेबाजी की और 71 गेंदों में 120 रन की साझेदारी निभा दी। इस दौरान प्रियांश ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। वह पारी में 35 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर आउट हुए।

करियर

कैसा रहा है प्रियांश का IPL करियर?

प्रियांश ने इसी संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया है। वह अब तक 9 मैचों में 31.75 की औसत और 200.62 की स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए हैं। इसमें 1 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 103 रन का रहा है। वह DPL में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए एक ओवर में 6 छक्के लगाकर चर्चा में आए थे।