LOADING...
IPL में MI और KKR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
KKR का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में MI और KKR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

May 10, 2024
04:29 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 60वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से 11 मई को ईडन गार्डन में होगा। इस सीजन में KKR ने अपने 11 में से 8 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है, जबकि MI ने सिर्फ 4 मैच जीते हैं और 8 मैचों में हार का सामना किया है। इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हैड टू हेड 

KKR के खिलाफ MI का पलड़ा रहा है भारी 

KKR के खिलाफ MI का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 33 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 23 में MI ने जीत दर्ज की है और 10 मैच KKR ने जीते हैं। इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है। पहला मैच KKR ने 24 रन से जीता था। IPL 2023 में दोनों टीमें सिर्फ 1 मैच में भिड़ी थी, जिसमें MI ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

प्रदर्शन 

MI से इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन 

MI की मौजूदा टीम से रोहित शर्मा ने KKR के खिलाफ 33 मैचों में 40.42 की औसत और 129.59 की स्ट्राइक रेट से 1,051 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। हार्दिक पांड्या ने KKR के विरुद्ध 16 मैचों में 49.12 की औसत और 167.94 की स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 17 मैचों में 20.78 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं।

Advertisement

kkr

KKR से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन 

KKR की मौजूदा टीम से मनीष पांडे ने MI के खिलाफ 25 मैचों में 37 की औसत और 130.15 की स्ट्राइक रेट से 777 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं। श्रेयस अय्यर ने MI के विरुद्ध 17 मैचों में 27.21 की औसत और 117.59 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं। सुनील नरेन ने 22 मैचों में 6.80 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट चटकाए हैं।

Advertisement

ईडन गार्डन

 ईडन गार्डन में दोनों टीमों का प्रदर्शन 

ईडन गार्डन स्टेडिमय में दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले खेले गए हैं। 3 मैच में KKR को जीत और 7 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। KKR ने इस मैदान पर 17 मुकाबले खेले हैं। 5 मैच में टीम को जीत और 12 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। MI ने इस मैदान पर 84 मैच खेले हैं। 51 मैच में टीम को जीत और 32 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisement