IPL 2023: LSG के खिलाफ KKR ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 68वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हो रहा है। ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में KKRने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। KKR ने इस सीजन खेले 13 में से 6 मैच जीते हैं। टीम 12 अंकों के साथ 7वें पायदान पर है। LSG ने 13 में से 7 मैच जीते हैं और वह 15 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
KKR की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। LSG की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
KKR के इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, एन जगदीसन, डेविड विसे। LSG के इम्पैक्ट प्लेयर: यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, युधवीर सिंह, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स।
जानिए किसका पलड़ा है भारी?
KKR और LSG के बीच IPL में 2 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों मैच में LSG ने जीत दर्ज की है। ऐसे में KKR को पहली जीत की तलाश है। इस सीजन दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के खिलाफ भिड़ रही हैं। पिछले सीजन 18 मई, 2022 को दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था। यह मैच काफी रोमांचक हुआ था और LSG की टीम को 2 रन से जीत मिली थी।
कैसा है ईडन गार्डन की पिच का मिजाज?
ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। खेल की शुरुआत में यहां तेज और धीमी गति के गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। यहां का ऑउटफील्ड बहुत तेज है, जिसका फायदा बल्लेबाज उठाते हैं। IPL में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 160 है। यहां खेले गए पिछले 3 मुकाबलों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है।