KKR बनाम GT: विजय शंकर ने लगाया इस सीजन का दूसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। ईडन गार्डन में खेले गए मैच में GT ने जीत के लिए मिले 180 रनों के लक्ष्य को 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस जीत में विजय शंकर की अहम भूमिका रही, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद अर्धशतक (51*) लगाया। आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही शंकर की पारी
जब GT ने 91 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था, तब शंकर बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने 24 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इस सीजन में उनका दूसरा अर्धशतक है। इस बीच उन्होंने डेविड मिलर (32*) के साथ मिलकर 39 गेंदों में 87 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने 2 चौकों और शानदार 5 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए।
IPL 2023 में अच्छा रहा है शंकर का प्रदर्शन
शंकर ने मौजूदा सीजन में 6 मैचों में 49.75 की औसत और 165.83 की स्ट्राइक रेट से 199 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 63* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगा लिए हैं। शंकर ने 2014 में अपना पहला IPL मैच खेला था। उन्होंने अब तक 57 मैचों में 26.57 की औसत और लगभग 130 की स्ट्राइक रेट से 930 रन बना लिए हैं। आज उन्होंने अपने IPL करियर का 5वां अर्धशतक लगाया है।
GT ने दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। KKR से रहमतुल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 81 रन बनाए थे। GT से जोशुआ लिटिल ने 2 और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। जवाब में GT ने 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। GT से शंकर के अलावा शुभमन गिल (49) और मिलर (32*) ने भी उपयोगी योगदान दिया।