IPL 2023: KKR बनाम GT मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होना है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शनिवार (29 अप्रैल) को खेला जाएगा। IPL 2023 में KKR के इस घरेलू मैदान इस बार 7 मैचों की मेजबानी मिली है। इनमें से 3 मैच खेले जा चुके हैं। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा है पिच का मिजाज?
इस स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है। यह मैदान अपने अपेक्षाकृत छोटे आकार के कारण टी-20 प्रारूपों में एक उच्च स्कोरिंग स्थल है। IPL 2023 के दौरान इस मैदान पर 180 से नीचे के स्कोर का बचाव करना मुश्किल हो रहा है। इसलिए कोई टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इसके अतिरिक्त यह देखा गया है कि जो टीम पीछा करना चुनती है, उसके पास इस स्थान पर जीतने का बेहतर मौका होता है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
29 अप्रैल, 2023 को कोलकाता में मौसम गर्म और उमस भरा रहने की उम्मीद है। दोपहर के दौरान तापमान 33 डिग्री से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हालांकि, सूरज ढलने के साथ ही तापमान में गिरावट होती जाएगी और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 81 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 34 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 47 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर CSK (235/4, 2023) और न्यूनतम स्कोर RCB (49, 2017) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रजत पाटीदार (112* बनाम LSG, 2022) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सुनील नरेन (5/19, बनाम PBKS, 2012) ने की थी।
इस मैदान पर दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
इस स्टेडियम में KKR के कप्तान नीतीश राणा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। नीतीश इस मैदान से भली-भांति परिचित हैं। यहां उन्होंने 18 मैचों में 34.56 की औसत और 142.89 की स्ट्राइक रेट से 553 रन बनाए हैं। 85* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस मैदान पर 5 अर्धशतक भी जमाए हैं। GT के कप्तान हार्दिक पांड्या ने यहां 6 मैचों में 40.00 की औसत से 160 रन बनाए हैं और 7 विकेट लिए हैं।
भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में होती है ईडन गार्डन की गिनती
इस स्टेडियम का निर्माण वर्ष 1864 में हुआ था। यहां 65,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इस स्टेडियम की गिनती भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में होती है। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट) 1934 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। यहां पहला वनडे मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 1987 में खेला गया था। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 2011 में खेला गया था।