सूर्यकुमार यादव IPL में छोड़ेंगे MI का साथ? इस टीम के बन सकते हैं कप्तान
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का खिताब जीता था। गत विजेता होने के बावजूद KKR की टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है। ऐसी खबरें हैं कि फ्रेंचाइजी सूर्यकुमार यादव को IPL 2025 से पहले बतौर कप्तान अपने साथ शामिल करना चाहते हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनके बदले श्रेयस अय्यर को MI में भेजा जा सकता है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पहले भी KKR से खेल चुके हैं सूर्यकुमार
रेवस्पोर्ट्ज के अनुसार, KKR ने सूर्यकुमार से अनौपचारिक तौर पर सम्पर्क किया है। बता दें कि सूर्यकुमार पहले भी KKR की ओर से खेल चुके हैं। IPL में उन्होंने KKR की ओर से 54 मैच खेले थे, जिसमें 22.52 की औसत और 131.89 की स्ट्राइक रेट के साथ 608 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया था। वह KKR की ओर से खिताब भी जीत चुके थे।
सूर्यकुमार को नहीं मिली थी MI की कप्तानी
सूर्यकुमार लम्बे समय से MI के साथ बने हुए हैं, लेकिन उन्हें कप्तानी नहीं मिली थी। 5 बार की चैंपियन टीम ने 2024 से पहले रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या को नया कप्तान चुना गया था। हार्दिक के नेतृत्व में MI ने IPL 2024 में निराश किया था। दूसरी तरफ सूर्यकुमार ने IPL में MI की ओर से 96 मैच खेले, जिसमें 35.13 की औसत के साथ 2,986 रन बनाए हैं।
घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे अय्यर
अय्यर को भारत के घरेलू क्रिकेट में भाग न लेने के कारण BCCI ने केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया था। 29 वर्षीय बल्लेबाज अब मुंबई के लिए दलीप ट्रॉफी और बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में खेलेंगे। उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए चुना गया है। MCA के संयुक्त सचिव दीपक पाटिल ने पुष्टि की, "श्रेयस अय्यर तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई टीम के लिए खेलेंगे।"
अय्यर की कप्तानी में KKR ने जीता था खिताब
IPL 2024 के लीग मुकाबलों में KKR ने 14 मैच खेले थे 9 में उन्हें जीत और 3 मैच में उनको हार मिली थी। 20 अंक (+1.428) के साथ पहले पायदान पर रहते हुए KKR ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसके बाद उसने पहले क्वालीफायर में SRH को हराया और फाइनल में जगह पक्की कर ली। अय्यर की कप्तानी में टीम ने खिताबी मुकाबले में SRH को 8 विकेट से हराया था।