
IPL 20201: कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिंकू सिंह की जगह गुरकीरत मान को किया साइन
क्या है खबर?
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की शुरुआत से पहले एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने चोटिल बल्लेबाज रिंकू सिंह की जगह गुरकीरत सिंह मान को इस सीजन के लिए साइन किया है।
बीते शनिवार की रात को IPL की ऑफिशियल वेबसाइट ने इस खबर की पुष्टि की है।
आपको बता दें कि रिंकू चोट के कारण इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
रिंकू सिंह
घुटने की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हुए हैं रिंकू
2017 में अपना IPL डेब्यू करने और अब तक 11 मैच खेलने वाले रिंकू घुटने की चोट के कारण इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। रिंकू के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था और वह केवल एक ही मैच खेल सके थे।
हालांकि, KKR ने उन्हें इस सीजन के लिए भी रिटेन किया था। हाल ही में वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए थे।
गुरकीरत मान
कोई खरीदार नहीं मिलने के बाद गुरकीरत को मिला KKR का साथ
पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलने वाले गुरकीरत को इस सीजन से पहले रिलीज कर दिया गया था और नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। हालांकि, अब KKR ने उन्हें उनकी 50 लाख रुपये की बेसप्राइस पर खरीदा है।
गुरकीरत ने पिछले सीजन आठ मैच खेले थे और पांच पारियों में 71 रन बनाए थे जिसमें नाबाद 21 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।
करियर
ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का करियर
2017 से लगातार IPL का हिस्सा रहने वाले रिंकू ने 11 मैचों में 77 रन बनाए हैं। 2019 सीजन में उन्होंने सबसे अधिक पांच मैच खेले थे और केवल 37 रन बना सके थे जिसमें 30 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।
गुरकीरत ने 2012, 2013, 2015, 2016, 2017, 2019 और 2020 में IPL खेला है और अब तक 41 मैचों में 511 रन बना चुके हैं। 2013 में उन्होंने सबसे अधिक 11 मैच खेले थे।
शेड्यूल
IPL 2021 के लिए KKR के मैचों का कार्यक्रम
11 अप्रैल: SRH बनाम KKR
13 अप्रैल: KKR बनाम MI
18 अप्रैल: RCB बनाम KKR (03:30 बजे)
21 अप्रैल: KKR बनाम CSK
24 अप्रैल: RR बनाम KKR
26 अप्रैल: पंजाब किंग्स बनाम KKR
29 अप्रैल: DC बनाम KKR
03 मई: KKR बनाम RCB
08 मई: KKR बनाम DC (03:30 बजे)
10 मई: MI बनाम KKR
12 मई: CSK बनाम KKR
15 मई: KKR बनाम पंजाब किंग्स
18 मई: KKR बनाम RR
21 मई: KKR बनाम SRH