IPL 2020: KKR के अली खान हुए टूर्नामेंट से बाहर, टिम साइफर्ट ने ली उनकी जगह

लगभग दो हफ्ते पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज अली खान चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर हो गए हैं। कुछ घंटों बाद कंफर्म हुआ था कि उन्हें चोट लगी है, लेकिन वह टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं। हालांकि, अब KKR ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट को साइन किया है और अली खान के बाहर होने की पुष्टि की है।
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले अली खान को चोट CPL में ही लगी थी। KKR के CEO वेंकी मैसूर के हिसाब से अली के चोट से उबरने से पूरी संभावना थी, लेकिन समय पर ऐसा नहीं हो सका। इसी कारण KKR ने इंतजार करने के बाद अब साइफर्ट को अली की जगह टीम में शामिल किया है। गौरतलब है कि अली के पास IPL खेलने वाला पहला अमेरिकी क्रिकेटर बनने का मौका था।
KKR ने चोटिल हैरी गर्नी की जगह अली खान को साइन किया था और अब उनकी जगह साइफर्ट को लेकर आए हैं। नार्थर्न डिस्ट्रिक्ट ने पहले ही कंफर्म किया था प्लंकेट शील्ड मुकाबले के लिए साइफर्ट उपलब्ध नहीं होंगे। साइफर्ट ने भी CPL में हिस्सा लिया था और ट्रिनबागो के लिए ही खेले थे। 25 साल के साइफर्ट टी-20 में एक शतक लगा चुके हैं और अच्छे विकेटकीपर भी हैं।
दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम में इस सीजन लगातार बदलाव हो रहे हैं। मैनेजमेंट ने सीजन के बीच में ही दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मोर्गन को टीम की कप्तानी सौंप दी है। अब साइफर्ट को लाने का मतलब है कि कप्तानी में फेल रहे कार्तिक की टीम में जगह भी संकट में है। KKR के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अब तक कार्तिक के अलावा केवल निखिल नाईक ही थे।
न्यूजीलैंड के लिए 24 टी-20 खेल चुके साइफर्ट के पास कुल 95 टी-20 खेलने का अनुभव है। साइफर्ट ने टी-20 में 1,775 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।