Page Loader
IPL 2025: कोलाकाता नाइट राइडर्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन 
KKR अभी IPL की चैंपियन है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: कोलाकाता नाइट राइडर्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन 

Oct 31, 2024
05:39 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है। इसके साथ-साथ KKR ने वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये) और रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ रखा है। टीम को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं। वह बड़ी नीलामी में नजर आने वाले हैं।

सफर

IPL 2024 में ऐसा रहा था KKR का सफर

IPL लीग मुकाबलों में KKR ने 14 मैच खेले थे 9 में उन्हें जीत और 3 मैच में उनको हार मिली थी। टीम 20 अंक (+1.428) के साथ पहले पायदान पर रही और प्लेऑफ में आसानी से जगह बनाने में सफल रही। पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया था और फाइनल में जगह पक्की कर ली। लगातार दूसरे मुकाबले में उन्होंने SRH को हराकर खिताब जीता। इससे पहले 2 सीजन में टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच थी।

नीलामी

नवंबर में होनी है बड़ी नीलामी 

IPL 2025 से पहले होने वाली नीलामी नवंबर के आखिरी सप्ताह में सऊदी अरब में हो सकती है। इस बार सभी टीमों के पर्स में कुल 120 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जिसमें से रिटेंशन के बाद बचे हुए पैसे नीलामी में काम आने हैं। IPL टीमों के पहले 3 रिटेंशन पर उनके पर्स से क्रमश: 18, 14 और 11 करोड़ रुपये काटे जाएंगे। इसी तरह शेष 2 रिटेंशन पर 18 और 14 करोड़ रुपये कटेंगे।

खिताब

3 बार खिताब जीत चुकी है KKR

KKR ने साल 2012 में पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया था। इसके बाद 2014 में टीम दूसरी बार विजेता बनी थी। दिलचस्प रूप से इन दोनों मौकों पर गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे और IPL 2024 में जब टीम तीसरी बार चैंपियन बनी तो वह टीम के मेंटोर थे। KKR से ज्यादा खिताब सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) ने जीते हैं। ये दोनों टीमें 5-5 बार इस ट्रॉफी को जीत चुकी हैं।

जानकारी

इतने पैसे लेकर जाएगी KKR

KKR की टीम पर्स में 51 करोड़ रुपये लेकर नीलामी में जाएगी। टीम ने वेंकटेश अय्यर और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े नाम को अपने साथ नहीं रखा है। रिंकू को पहले 55 लाख रुपये मिलते थे अब 13 करोड़ रुपये मिलेंगे।