Page Loader
IPL 2024: KKR ने जेसन रॉय की जगह फिल साल्ट को किया टीम में शामिल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिल साल्ट को किया टीम में शामिल (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: KKR ने जेसन रॉय की जगह फिल साल्ट को किया टीम में शामिल

Mar 10, 2024
06:07 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबले से होने वाला है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने दल में बड़ा बदलाव किया है। टीम ने व्यक्तिगत कारणों से पूरे सीजन से अपना नाम वापस लेने वाले इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय की जगह इंग्लैंड के ही विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को टीम में शामिल किया है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

सीजन

साल्ट के लिए IPL में होगा दूसरा सीजन

IPL की रिपोर्ट के अनुसार, रॉय ने व्यक्तिगत कारणों से पूरे सीजन से हटने के फैसले की KKR को जानकारी दी है। ऐसे में टीम ने त्वरित कदम उठाते हुए उनकी जगह साल्ट को जगह दी है। बता दें कि साल्ट के लिए यह IPL का दूसरा सीजन होगा। पिछले सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन बाद में टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। नीलामी में उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई थी।

करियर

कैसा रहा है साल्ट का IPL और टी-20 करियर?

साल्ट ने पिछले साल KKR के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। उन्होंने 9 मैच में 27.25 की औसत से 218 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 35.50 की औसत से 639 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन रहा है। उन्होंने 228 टी-20 मैचों में 5,308 रन बनाए हैं।