IPL 2024 की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स का कैसा रहा सफर? आंकड़ों से जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 समाप्त हो चुका है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। यह तीसरी बार था जब KKR की टीम ने IPL की ट्रॉफी जीती है। इससे पहले वह साल 2012 और 2014 में चैंपियन बने थी। ऐसे में आइए मौजूदा संस्करण के KKR के सफर पर एक नजर डाल लेते हैं।
पहले स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में बनाई जगह
IPL लीग मुकाबलों में KKR ने 14 मैच खेले थे 9 में उन्हें जीत और 3 मैच में उनको हार मिली थी। टीक 20 अंक (+1.428) के साथ पहले पायदान पर रही और प्लेऑफ में आसानी से जगह बनाने में सफल रही। इसके बाद उसने पहले क्वालीफायर में SRH को हराया और फाइनल में जगह पक्की कर ली। लगातार दूसरे मुकाबले में उन्होंने SRH को हराकर खिताब जीता। पिछले 2 सीजन में टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी।
ऐसा रहा KKR का सफर
KKR ने इस सीजन SRH को 3 मुकाबलों में हराया। गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच रद्द रहा और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 1 मैच में उसे हार मिली थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ उसने दोनों मुकाबले जीते। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने एकमात्र मैच को अपने नाम किया। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ KKR को पहले मैच में जीत मिली थी। दूसरा रद्द हो गया था।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
सुनील नरेन ने 15 मैचों में 34.85 की औसत और 180.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 488 रन बनाए। उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए।वह KKR के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। फिल सॉल्ट ने 39.54 की औसत और 182 की स्ट्राइक रेट के साथ 435रन बनाए थे। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे। वेंकटेश अय्यर ने IPL 2024 में 15 मैच की 13 पारियों में 4 अर्धशतक की मदद से 370 रन बनाए।
इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
वरुण चक्रवर्ती ने KKR के लिए सबसे ज्यादा 21 विकेट झटके। उन्होंने 15 मैच की 14 पारियों में 19.14 की औसत से ये विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 8.04 की रही और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 का रहा। आंद्रे रसेल ने इस सीजन 15 मैच में 15.52 की औसत से 19 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट 10.05 की रही। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 का रहा। हर्षित राणा के खाते में भी 13 मैच में 19 विकेट आए।