IPL 2020: सुपर ओवर में KKR ने SRH को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 35वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सुपर ओवर में हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने इयोन मोर्गन (34) की बदौलत 163/5 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए SRH के लिए डेविड वार्नर (47*) ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन मैच टाई ही करा सके। एक नजर डालते हैं मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर।
KKR ने पहली बार जीता सुपर ओवर
आज के मैच से पहले KKR ने तीन सुपर ओवर खेले थे और तीनों में उन्हें हार मिली थी। यह पहला मौका है जब KKR ने सुपर ओवर जीता है। मैच में तीन विकेट लेने वाले फर्ग्यूसन ने सुपर ओवर की पहली गेंद पर ही डेविड वार्नर को क्लीन बोल्ड किया। तीसरी गेंद पर अब्दुल समद को बोल्ड करके उन्होंने SRH की पारी दो रन पर रोक दी।
IPL में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने वार्नर
IPL की अपनी 135वीं पारी में डेविड वार्नर ने 5,000 रन पूरे किए और लीग में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने 157 पारियों में सबसे तेज 5,000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। वार्नर 5,000 रन बनाने वाले पहले विदेशी और कुल चौथे बल्लेबाज हैं। फिलहाल उनसे अधिक रन रोहित शर्मा (5,149*), सुरेश रैना (5,368) और विराट कोहली (5,759*) ने बनाए हैं।
लगातार चौथे मैच में पावरप्ले में विकेट नहीं ले सके KKR के गेंदबाज
164 के स्कोर का पीछा करते हुए SRH ने पहले छह ओवर्स में बिना विकेट गंवाए 57 रन बनाकर सधी हुई शुरुआत की। यह लगातार चौथा मैच था जिसमें KKR के गेंदबाज पावरप्ले में कोई विकेट नहीं ले सके। इस सीजन शुभमन गिल नौ में से सात पारियों में पावरप्ले में आउट नहीं हुए हैं, लेकिन उन्होंने 113.79 की धीमी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है।
पहली बार शंकर ने फेंके पूरे चार ओवर्स
विजय शंकर ने अपने चार ओवर्स में 20 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किया। यह पहला मौका है जब शंकर ने IPL में चार ओवर्स फेंके हैं। इससे पहले उन्होंने सबसे अधिक तीन ओवर्स फेंके थे। इस सीजन आंद्रे रसेल के बल्ले से फेल होने का क्रम टूटने का नाम नहीं ले रहा है। रसेल ने इस सीजन अब तक 11, 24, 13, 2, 5, 16, 12, 9 रनों की पारी खेली है।
इस तरह रहा दोनों टीमों का 20 ओवर्स में प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR के लिए ओपनर शुभमन गिल ने 37 गेंदों में 36 रन बनाए। अंत में दिनेश कार्तिक (14 गेंद, 29* रन) और इयोन मोर्गन (23 गेंद, 34 रन) ने तेज बल्लेबाजी करके अपनी टीम को 163 के स्कोर तक पहुंचाया। SRH को आखिरी ओवर में 19 रनों की जरूरत होने पर वार्नर ने 18 रन बनाते हुए मैच टाई करा दिया। KKR के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।