Page Loader
IPL 2020: रोमांचक मुकाबले में KKR ने KXIP को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

IPL 2020: रोमांचक मुकाबले में KKR ने KXIP को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Oct 10, 2020
07:29 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 24वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को दो रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने दिनेश कार्तिक (58) की बदौलत 164/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में केएल राहुल (74) और मयंक अग्रवाल (56) ने ने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की पर जीत नहीं दिला सके। एक नजर मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर।

जानकारी

शमी ने पूरे किए 50 IPL विकेट

शमी ने राहुल त्रिपाठी को क्लीन बोल्ड करके KXIP को मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई थी। यह IPL में उनका 50वां विकेट था। वह लीग में 50 विकेट पूरे करने वाले 30वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

पावरप्ले स्कोर

KKR ने बनाया सीजन का दूसरा सबसे कम पावरप्ले स्कोर

KKR ने पावरप्ले में दो विकेट गंवा दिए थे और केवल 25 रन ही बना सके जो इस सीजन पावरप्ले में बनाया गया दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। इस सीजन पावरप्ले का सबसे कम स्कोर दिल्ली कैपिटल्स (23/3) ने बनाया है और यह भी KXIP के खिलाफ ही आया था। अबू धाबी में ही राजस्थान रॉयल्स (31/3) ने MI के खिलाफ सीजन का तीसरा और अबू धाबी में पावरप्ले का दूसरा न्यूनतम स्कोर बनाया था।

साझेदारी

इस सीजन दो 100 से अधिक रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बनी राहुल और मयंक

राहुल और मयंक की जोड़ी इस सीजन दो बार 100 से अधिक रनों की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। KKR के खिलाफ इस जोड़ी ने 14.2 ओवर्स में पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। इनके द्वारा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ की गई 183 रनों की साझेदारी इस सीजन किसी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। इस जोड़ी के अलावा पांच अन्य जोड़ियों ने 100 से अधिक रन जोड़े हैं।

जानकारी

मोर्गन ने पूरे किए 1,000 IPL रन

24 रनों की पारी खेलने वाले इयोन मोर्गन ने लीग में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह IPL में 1,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 33वें विदेशी बल्लेबाज हैं।

लेखा-जोखा

इस तरह KXIP ने हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 14 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल (57) ने पारी को संभालने का काम किया और अंत में दिनेश कार्तिक ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 58 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। स्कोर का पीछा करने उतरी KXIP के लिए मयंक और राहुल ने पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े, लेकिन KKR ने आखिरी तीन ओवर्स में चार विकेट लेकर मैच जीत लिया।