IPL 2020: डेविड हसी बने KKR के मेंटॉर, न्यूजीलैंड के काइल मिल्स होंगे गेंदबाज़ी कोच
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीज़न के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड हसी को चीफ मेंटॉर नियुक्त किया है, वहीं न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ काइल मिल्स को गेंदबाज़ी कोच बनाया है। हसी और मिल्स IPL के अगले सीज़न में मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ काम करेंगे। मैकुलम को हाल ही में KKR ने मुख्य कोच नियुक्त किया था। बता दें कि डेविड हसी KKR के लिए खेल भी चुके हैं।
डेविड हसी और काइल मिल्स का नाइट राइडर्स परिवार में स्वागत है- वैंकी मैसूर
KKR के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वैंकी मैसूर ने डेविड हसी और काइल मिल्स की नियुक्तियों की जानकारी दी। वैंकी मैसूर ने कहा, "हसी और काइल मिल्स का नाइट राइडर्स परिवार में स्वागत है। वह अपने साथ अच्छा खासा पेशेवर अनुभव लेकर आएंगे। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि उनका अनुभव नाइट राइडर्स की टीम और उसकी अकादमी के लिए बेहद काम आएगा।" बता दें कि हसी 2008 से 2014 के बीच IPL में 64 मैच खेल चुके हैं।
टी-20 के स्पेश्लिस्ट खिलाड़ी माने जाते थे डेविड हसी
42 वर्षीय डेविड हसी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 69 वनडे और 39 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 32.65 की औसत से 1,796 रन और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में उनके नाम 121.34 के स्ट्राइक रेट से 756 रन हैं। हसी को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का स्पेश्लिस्ट बल्लेबाज़ माना जाता था। हसी दुनियाभर में टी-20 लीग्स भी खेल चुके हैं। टी-20 में हसी के नाम 267 मैचों में 30.03 की औसत से 6,97 रन हैं।
हसी का IPL करियर
हसी IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। IPL के 64 मैचों में हसी के नाम 26.97 की औसत से 1,322 रन हैं। पार्ट टाइम गेंदबाज़ हसी ने IPL में 8 विकेट भी लिए हैं।
वनडे में बतौर तेज़ गेंदबाज़ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज़ हैं काइल मिल्स
न्यूजीलैंड के पूर्व महान तेज़ गेंदबाज़ काइल मिल्स वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए बतौर तेज़ गेंदबाज़ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। मिल्स के नाम 170 वनडे मैचों में 240 विकेट हैं। वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय के 42 मैचों में मिल्स ने 43 विकेट लिए हैं। मिल्स बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ थे और विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर थे। ऐसे में वह KKR के युवा तेज़ गेंदबाज़ों को बेहतरीन तरीके से तैयार कर सकते हैं।
19 दिसंबर को होगी IPL 2020 की नीलामी
रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न की नीलामी इसी साल 19 दिसंबर को होगी। वहीं इस लीग के 13वें सीज़न का आयोजन अगले साल अप्रैल और मई में होने की संभावना है।