Page Loader
IPL 2022: KKR ने पूर्व भारतीय कोच भरत अरुण को बनाया अपना गेंदबाजी कोच
भरत अरुण

IPL 2022: KKR ने पूर्व भारतीय कोच भरत अरुण को बनाया अपना गेंदबाजी कोच

लेखन Neeraj Pandey
Jan 14, 2022
03:41 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 शुरु होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एक बड़ी घोषणा की है। KKR ने भरत अरुण को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। हाल ही में अरुण का भारतीय क्रिकेट टीम के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हुआ है। पिछले सीजन पूर्व कीवी तेज गेंदबाज काइल मिल्स ने KKR के गेंदबाजी कोच का दायित्व पूरा किया था।

बयान

KKR का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्सुक हूं- अरुण

अपनी नियुक्ति के बाद अरुण ने कहा कि वह काफी सफल फ्रेंचाइजी KKR का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक और बेताब हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैंने हमेशा नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की सराहना की है और यह केवल IPL या फिर विश्व के टी-20 लीग्स में उनके द्वारा हासिल की गई सफलता के कारण नहीं है। मैं इसलिए इस फ्रेंचाइजी की सराहना करता हूं क्योंकि ये काफी प्रोफेशनल तरीके से चलती है।"

अहमदाबाद

अहमदाबाद के साथ लिंक हो रहे थे अरुण

पहले खबरें आ रही थीं कि अरुण नई अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ज्वाइन करने वाले हैं। ऐसा भी कहा जा रहा था कि इस टीम में रवि शास्त्री और आर श्रीधर भी होंगे और इस तरह इस तिकड़ी का एक बार फिर से मेल हो जाएगा। हालांकि, टीम के साथ बात बन नहीं पाई और फिलहाल अहमदाबाद की टीम क्लियरेंस के लिए भी जूझ रही है। उन्होंने अब तक कोई भी साइनिंग नहीं की है।

करियर

ऐसा रहा है अरुण का कोचिंग करियर

अरुण ने तमिलनाडु की टीम के साथ कोचिंग करियर शुरु किया था और उन्हें फिर नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) का मुख्य गेंदबाजी कोच बना दिया गया था। 2012 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम में अरुण हेडकोच के रूप में काम कर रहे थे। 2014 में अरुण को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया था और उन्होंने लगभग सात साल तक भारतीय टीम के साथ काम किया था।

आंकड़े

भारत के लिए दो टेस्ट और चार वनडे खेल चुके हैं अरुण

59 साल के अरुण ने भारत के लिए खेले दो टेस्ट मैचों में चार और चार वनडे मैचों में एक विकेट लिया है। उन्होंने तमिलनाडु के लिए खेले 48 फर्स्ट-क्लास मैचों में 110 विकेट लेने के अलावा 1,652 रन भी बनाए हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने चार शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा अरुण ने 14 लिस्ट-ए मैचों में सात विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 1992 में अपना आखिरी मैच खेला था।