IPL 2025 की बड़ी नीलामी के पक्ष में नहीं हैं KKR और SRH, जानिए कारण
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मालिकों के बीच बीते बुधवार को मुंबई में बैठक हुई। इसमें बड़ी नीलामी (मेगा ऑक्शन) में खिलाड़ियों को बरकरार (रिटेंशन) रखने के नियम को लेकर काफी चर्चा हुई। इस बीच IPL 2024 का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम बड़ी नीलामी के पक्ष में नहीं है। हालांकि, इस बैठक के बाद बोर्ड ने कहा कि वह अगले कुछ हफ्तों में फ्रेंचाइजी को फैसला बताएंगे।
शाहरुख खान और नेस वाडिया आपस में भिड़े
क्रिकबज के मुताबिक, KKR के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बड़ी नीलामी के खिलाफ अपना पक्ष रखा। उन्होंने तर्क दिया कि टीमों को ब्रांड-बिल्डिंग के लिए समय लगता है। इस बीच पंजाब किंग्स (PBKS) के सह-मालिक नेस वाडिया के साथ उनकी तीखी बहस भी हुई। हालांकि, बैठक के बाद वाडिया ने किसी बहस में शामिल होने से इनकार किया। दिलचस्प रूप से KKR की तरह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी बड़ी नीलामी नहीं करने की बात कही।
छोटी नीलामी के पक्ष में हैं काव्या मारन
SRH की मालकिन काव्या मारन ने बड़ी नीलामी का विरोध किया और छोटी नीलामी करने में अपनी सहमति व्यक्त की। उन्होंने क्रिकबज से कहा, "एक टीम बनाने में बहुत समय लगता है। युवा खिलाड़ियों को परिपक्व होने में भी काफी समय और निवेश लगता है। अभिषेक शर्मा को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने में 3 साल लग गए। आप सहमत होंगे कि अन्य टीमों में भी ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं।"
ज्यादा रिटेंशन और इम्पैक्ट प्लेयर के खिलाफ दिखे DC के पार्थ जिंदल
बहुत ज्यादा रिटेंशन के खिलाफ लोगों में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पार्थ जिंदल भी शामिल थे। उन्होंने कहा, "कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि बड़ी नीलामी बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। सिर्फ छोटी नीलामी होनी चाहिए। मैं उस खेमे में नहीं हूँ।" जिंदल ने कहा कि वह 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम को जारी रखने के भी खिलाफ हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस नियम से ऑलराउंडर खिलाड़ियों की उपयोगिता कम हो रही है, जो खेल के लिए अच्छा नहीं है।
BCCI ने जारी किया बयान
बैठक के बाद BCCI ने बताया कि बोर्ड अब IPL के नियमों को तैयार करने से पहले इन सिफारिशों को संचालन समिति के पास रखेगा और आने वाले कुछ हफ्तों पर अपना फैसला सुनाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि IPL 2025 से पहले नियमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अब तक बड़ी नीलामी से पहले 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार रहा है, लेकिन यह संख्या 7-8 तक पहुंच सकती है।