Page Loader
KKR और CSK फ्रैंचाइजी 'द हंड्रेड' की टीम खरीदने की दौड़ में शामिल- रिपोर्ट
KKR और CSK फ्रैंचाइजी ने 'द हंड्रेड' की टीम में दिखाई दिलचस्पी (तस्वीर: एक्स/@thehundred)

KKR और CSK फ्रैंचाइजी 'द हंड्रेड' की टीम खरीदने की दौड़ में शामिल- रिपोर्ट

Oct 09, 2024
01:47 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कुछ फ्रैंचाइजी ने इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट की टीम में शेयर खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। खबरों के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 'द हंड्रेड' में हिस्सा लेने वाली मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को खरीदने की दौड़ में शामिल हैं। बता दें कि इस समय ओरिजिनल्स के पास केवल एक शेयरधारक लंकाशायर है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

क्या 

लंकाशायर के सीईओ ने IPL टीमों के साथ काम करने की इच्छा जताई

दूसरी तरफ लंकाशायर के सीईओ डैनियल गिडनी ने भी IPL टीम के साथ काम करने की अपनी इच्छा जाहिर की है। उनका मानना ​​है कि इससे क्रिकेट और लीग के विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह बयान IPL फ्रैंचाइजी के हाल के रुझान के अनुरूप है, जो पहले काउंटी क्रिकेट और अब संभवतः द हंड्रेड के माध्यम से इंग्लिश क्रिकेट सर्किट में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं।

हिस्सेदारी 

IPL की 4 टीमों ने द हंड्रेड में दिखाई है दिलचस्पी 

खबरों के मुताबिक, कम से कम IPL की 4 टीमें द हंड्रेड की 8 टीमों में से एक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने में रुचि रखती हैं। सितंबर की शुरुआत से, इन 8 फ्रैंचाइजी द्वारा 49 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। यह कदम निश्चित तौर पर IPL की टीमों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लीग में अपने प्रभाव और निवेश का विस्तार करने की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाता है।