Page Loader
विमेंस प्रीमियर लीग: किरन नवगिरे ने लगाया अर्धशतक, खेली बेहतरीन पारी 
किरन नवगिरे ने लगाया अर्धशतक (फोटो: ट्विटर/@wplt20)

विमेंस प्रीमियर लीग: किरन नवगिरे ने लगाया अर्धशतक, खेली बेहतरीन पारी 

Mar 05, 2023
10:16 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला बल्लेबाज किरन नवगिरे ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अर्धशतक लगाया है। यूपी वारियर्स के लिए खेलते हुए नवगिरे ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। नवगिरे को धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन आज उन्होंने काफी समझदारी भरी पारी खेली है और केवल मौका मिलने पर ही बड़े शॉट खेले हैं।

बल्लेबाजी

टी-20 चैलेंज में ही दिखा था नवगिरे का दम

2022 के टी-20 चैलेंज में नगविरे को 2 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था जिसमें से एक में वह 13 गेंदों पर शून्य के स्कोर पर आउट हुई थीं। हालांकि, दूसरे मैच में उन्होंने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी और केवल 34 गेंदों में 69 रन बना दिए थे। उस पारी में नवगिरे ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे। अब उन्हें अधिक मुकाबले खेलने का मौका मिला है।