
किंग्स इलेवन पंजाब ने BCCI से की मांग, IPL के सभी मैचों से पहले हो राष्ट्रगान
क्या है खबर?
आपने अक्सर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच से पहले राष्ट्रगान होते देखा होगा। यह परंपरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के हर बड़े टूर्नामेंट में देखने को मिलती है।
अब ऐसा ही नज़ारा IPL के 13वें सीज़न में भी देखने को मिल सकता है। दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने BCCI को प्रस्ताव दिया है कि IPL 2020 के सभी मैच से पहले राष्ट्रगान बजाया जाए।
साथ ही वाडिया ने BCCI के ओपनिंग सेरेमनी रद्द करने के फैसले की प्रशंसा भी की।
राष्ट्रगान
इंडियन प्रीमियर लीग के हर मैच से पहले राष्ट्रगान बजना चाहिए- नेस वाडिया
किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने न्यूज़ एजेंसी PTI को दिए साक्षात्कार में कहा, "अच्छा है कि अब ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी। यह एक शानदार कदम है। मुझे हमेशा ही हैरानी होती थी कि इस तरह के भव्य समारोह की ज़रूरत क्या है, जिसमें इतना पैसा खर्च होता है।"
उन्होंने आगे कहा, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अब एक और बड़ा फैसला लेना चाहिए। इंडियन प्रीमियर लीग के हर मैच से पहले राष्ट्रगान बजना चाहिए।"
सुझाव
NBA में भी हर मैच से पहले बजाया जाता है राष्ट्रगान- वाडिया
वाडिया ने आगे कहा, "मैंने IPL में राष्ट्रगान को लेकर पहले भी BCCI को लिखा था और अब मैंने दोबारा BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली को लिखा है कि IPL में राष्ट्रगान होना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह अब भी थिएटरों में बजाया जाता है। आखिरकार यह इंडियन प्रीमियर लीग है और यह शानदार लीग है। हमें इसमें भी राष्ट्रगान बजाना चाहिए। NBA में भी हर मैच से पहले राष्ट्रगान बजाया जाता है।"
विस्तार
IPL के विस्तार से BCCI सहित सभी को फायदा होगा- वाडिया
हाल ही में IPL गवर्निंग काउंसिल ने विदेशों में फ्रेंडली मैच कराए जाने की मांग पर विचार किया था। इस बारे में बात करते हुए वाडिया ने कहा, "IPL भारतीय टूर्नामेंट है। लेकिन अगर इसे विस्तार के बारे में सोचा जाए, तो इससे BCCI सहित सभी को फायदा होगा।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर आप टॉप फुटबॉल लीग को देखें तो आपको पता चलेगा कि वे लोग सीज़न की शुरुआत से पहले विदेश में काफी फ्रेंडली मैच खेलते हैं।"
जानकारी
19 दिसंबर को कोलकाता में होगी IPL 2020 की नीलामी
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न (IPL 2020) की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। IPL के 13वें सीजन की शुरुआत अगले साल अप्रैल में होने की संभावनाएं दिख रही हैं, लेकिन अभी इसके लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।