LOADING...
विमेंस प्रीमियर लीग: किम गार्थ ने चटकाए 5 विकेट, नीलामी में रही थीं अनसोल्ड
किम गार्थ ने की धारदार गेंदबाजी (फोटो: ट्विटर/@wplt20)

विमेंस प्रीमियर लीग: किम गार्थ ने चटकाए 5 विकेट, नीलामी में रही थीं अनसोल्ड

Mar 05, 2023
10:27 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया की महिला ऑलराउंडर किम गार्थ ने अपने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) करियर का आगाज शानदार तरीके से किया है। गार्थ ने गुजरात जायंट्स (GT) के लिए खेलते हुए यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ 5 विकेट चटका दिए हैं। गौरतलब है कि उन्होंने 3 विकेट पारी के पहले 3 ओवर में ही लिए थे। गार्थ को नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था और वह चोटिल खिलाड़ी के विकल्प के तौर पर लीग से जुड़ी हैं।

प्रदर्शन

गार्थ ने किया कमाल

गार्थ ने पावरप्ले में 2 ओवर फेंके थे और 3 विकेट चटकाए थे। इसके बाद वह पारी का 13वां ओवर फेंकने आई जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए। वह लीग में फाइव विकेट हॉल लेने वाली दूसरी गेंदबाज बनी हैं। डियांड्रा डॉटिन के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण गुजरात ने गार्थ को अपनी टीम में शामिल किया था। गार्थ टी-20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थीं।