Page Loader
IPL: किरोन पोलार्ड के नाम है आक्रामक बल्लेबाजी के मामले में ये बड़ा रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े
पोलार्ड के नाम है बड़ा रिकॉर्ड (फोटो: ट्विटर/@mipaltan)

IPL: किरोन पोलार्ड के नाम है आक्रामक बल्लेबाजी के मामले में ये बड़ा रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े

Mar 30, 2023
01:44 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई आतिशी पारियां देखने को मिली हैं, लेकिन बेहद कम बल्लेबाज ही ऐसे रहे हैं जो लगातार आक्रामक पारी खेल पाए हैं। मुंबई इंडियंस (MI) के वर्तमान बल्लेबाजी कोच किरोन पोलार्ड ने लगातार ऐसा किया है। पोलार्ड ने सर्वाधिक 32 पारियों में 200 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने 27 पारियों में यह कारनामा किया है।

आंकड़े

ये खिलाड़ी भी हैं लिस्ट का हिस्सा

धोनी इस सीजन भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे तो उनके पास पोलार्ड के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 26 पारियों में 200 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वर्तमान खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा (25), हार्दिक पांड्या (24), दिनेश कार्तिक (23) और आंद्रे रसेल (22) भी इस लिस्ट में मौजूद हैं।