दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: वनडे सीरीज में भारत के क्लीन स्वीप से क्या निष्कर्ष निकले?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका में खेली गई वनडे सीरीज में 3-0 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। मेजबान टीम कगीसो रबाडा और एनरिच नोर्खिया जैसे सीनियर तेज गेंदबाजों के बिना ही खेल रही थी।
केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम तीनों मुकाबलों में दबदबा नहीं बना सकी और उन्हें क्लीन स्वीप झेलना पड़ा।
आइए जानते हैं दक्षिण अफ्रीका में भारत की इस हार से क्या निष्कर्ष निकलते हैं।
राहुल की कप्तानी
कप्तानी में बेरंग नजर आए राहुल
रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण राहुल को भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था। हालांकि, पूरी सीरीज के दौरान वह बेरंग नजर आए और उनकी टीम एक भी मैच में दक्षिण अफ्रीका पर दबाव नहीं बना सकी।
राहुल ने खास तौर से गेंदबाजों को चलाने में चूक की और इसी कारण भारत को क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। पहले दो मैच जिस विकेट पर खेले गए थे वहां राहुल अपने स्पिनर्स का सही उपयोग नहीं कर सके।
दक्षिण अफ्रीका
अनुभवहीन खिलाड़ियों के भरोसे हो रहा दक्षिण अफ्रीकी टीम का उदय
जिस दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत को क्लीन स्वीप किया है उसमें केवल तीन ही खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने 50 से अधिक वनडे खेले हैं। टीम के कप्तान टेंबा बवुमा ने खुद अब तक केवल 16 वनडे मैच खेले हैं।
सीनियर खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक ने बल्ले से टीम की अगुवाई की तो उन्हें रासी वान डर डूसेन और लुंगी न्गीदी जैसे नए खिलाड़ियों का अच्छा साथ मिला। एंडिले फेहलुकवायो ने भी अपनी उपयोगिता साबित की।
शिखर धवन
2023 विश्व कप के लिए मजबूत है धवन की दावेदारी
ऐसा माना जा रहा था कि सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन के लिए यह आखिरी मौका होगा, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया है कि वह इतनी आसानी से बाहर नहीं होने वाले हैं।
तीन मैचों में 169 रन बनाने वाले धवन भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और सीरीज में दो अर्धशतक भी लगाए। धवन ने 2023 वनडे विश्व कप के लिए दावेदारी मजबूत की है।
ऑलराउंडर
शार्दुल और दीपक हो सकते हैं ऑलराउंडर के रूप में अच्छे विकल्प
शार्दुल ठाकुर ने पहले दो वनडे में 90 रन बनाए थे और दोनों ही बार नाबाद रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था। ठाकुर ने एक बार आठवें और एक बार सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी।
सीरीज का आखिरी मैच खेलने वाले दीपक चाहर ने सातवें नंबर पर 34 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलकर भारत को लगभग मैच जिता दिया था। इन खिलाड़ियों को अच्छे ऑलराउंडर के रूप में तैयार किया जा सकता है।
जानकारी
वनडे में पांचवीं बार क्लीन स्वीप हुआ भारत
तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज में यह पांचवां मौका है जब भारत को क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी है। इस सीरीज में क्लीन स्वीप होने से पहले उन्होंने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप झेला था।