
आखिरी वनडे जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने भारत को किया क्लीन स्वीप, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
केपटाउन में खेले गए आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को चार रन से हरा दिया है। आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक (124) की बदौलत 287 रन बनाए थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शिखर धवन (61), विराट कोहली (65) और दीपक चाहर (54) की पारियों के बावजूद मैच गंवा दिया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह मिली दक्षिण अफ्रीका को जीत
70 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए डिकॉक (124) और रासी वान डर डूसेन (52) ने अच्छी पारियां खेलीं और अपनी टीम को 287 के स्कोर तक पहुंचाया। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए धवन (61) और कोहली (65) ने अच्छी पारियां खेलीं। चाहर ने अंत में 54 रनों की पारी खेली, लेकिन भारत को जिता नहीं सके।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की भारत के खिलाफ सबसे करीबी जीत
चार रन की यह जीत दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ वनडे में सबसे करीबी जीत हो गई है। इससे पहले 2015 में उन्होंने कानपुर में भारत को पांच रन से हराया था।
क्विंटन डिकॉक
शतक लगाकर डिकॉक ने बनाए ये रिकॉर्डस
130 गेंदों में 124 रन बनाने के बाद डिकॉक कैचआउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए। वह दूसरे सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। डिकॉक ने एडम गिलक्रिस्ट (16) को पीछे छोड़ा है।
इसके अलावा वह कुमार संगाकारा (7) के साथ भारत के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक लगाने वाले विकेटकीपर भी बने हैं। वनडे में डिकॉक ने भारत के खिलाफ छठा शतक लगाया है।
विराट कोहली
61वीं बार वनडे में कोहली ने स्कोर का पीछा करते हुए खेली 50+ रनों की पारी
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद कोहली ने 84 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल थे। यह 61वां मौका है जब कोहली ने वनडे में स्कोर का पीछा करते हुए 50 से अधिक रनों की पारी खेली है।
वह सचिन तेंदुलकर (69) के बाद वनडे में स्कोर का पीछा करते हुए दूसरे सबसे अधिक बार 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं।
जानकारी
वनडे में पांचवीं बार क्लीन स्वीप हुआ भारत
तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज में यह पांचवां मौका है जब भारत को क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी है। इस सीरीज में क्लीन स्वीप होने से पहले उन्होंने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप झेला था।
दीपक चाहर
धुंआधार अर्धशतक लगाकर चाहर ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
दीपक चाहर 38वें ओवर में मैदान में आए थे और 43वें ओवर तक भारत का स्कोर 223/7 हो गया था। इसके बाद उन्होंने 34 गेदों में 54 रनों की पारी खेलकर भारत को मैच लगभग जिता दिया था।
कम से कम 50 रनों की पारी में वह दक्षिण अफ्रीका में सबसे अधिक स्ट्राइक-रेट रखने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले युसुफ पठान ने 70 गेंदों में 105 रन बनाए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस सीरीज में केएल राहुल ने वनडे कप्तानी डेब्यू किया था जो कि बेहद निराशाजनक रहा। वह पहले भारतीय कप्तान बने हैं जिसे उसके पहले तीनों वनडे में हार मिली है।