Page Loader
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर 
मोहम्मद सिराज इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं (तस्वीर: एक्स/ @mdsirajofficial)

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर 

Feb 12, 2024
01:37 pm

क्या है खबर?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का लक्ष्य साल 2024 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में अपने ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना होगा। उन्होंने नीलामी में मुख्य रूप से तेज गेंदबाजों पर ध्यान केंद्रित किया था। फ्रेंचाइजी ने अल्जारी जोसेफ के लिए 11.50 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे। इसके अलावा उन्होंने यश दयाल (5 करोड़ रुपये) और लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़ रुपये) को भी अपनी टीम के साथ जोड़ा था। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

संरचना

ऐसी है RCB की तेज गेंदबाजों की संरचना

RCB के लिए नई गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज इस बार भी तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। टीम के पास कैमरून ग्रीन और टॉम कर्रन के रूप में ऐसे ऑलराउंडर हैं जो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। रीस टॉपले, जोसेफ और फर्ग्यूसन के रूप में टीम के पास अन्य विदेशी तेज गेंदबाज हैं। दयाल, आकाश दीप और विजयकुमार वैश्य के रूप में टीम के पास भारतीय तेज गेंदबाज मौजूद हैं।

सिराज

सिराज के प्रदर्शन पर एक नजर 

सिराज ने IPL में अब तक 78 विकेट लिए हैं। इसमे से 68 विकेट उन्होंने RCB के लिए खेलते हुए झटके हैं। उनके 31 विकेट पॉवरप्ले में 33.25 की औसत से आए हैं। उनके नाम 7 से 15 ओवर के बीच में 15 विकेट और 16 से 20 ओवर के बीच में 32 विकेट है। वह कभी भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। कुल मिलाकर टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 24.55 की औसत से 143 विकेट हैं।

प्रदर्शन

जोसेफ और फर्ग्यूसन के प्रदर्शन पर एक नजर 

जोसेफ और फर्ग्यूसन दोनों ही अपनी तेज स्पीड के कारण दुनिया में मशहूर हैं। जोसेफ ने IPL में अब तक 19 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 28.8 की औसत से 20 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/12 का रहा है। फर्ग्यूसन ने IPL में 38 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 31.65 की औसत से 37 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/28 का रहा है।

विदेशी

अन्य विदेशी तेज गेंदबाजों पर एक नजर 

ग्रीन ने अब तक IPL में 16 मुकाबले खेले हैं और 6 विकेट झटके हैं। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 37 मैच में 11 विकेट है। टॉपले के नाम टी-20 क्रिकेट में 163 मैच में 211 विकेट है। IPL में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 1 मैच खेला है और 1 विकेट लिए हैं। कर्रन ने IPL में 13 मैच में 13 विकेट झटके हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 196 मैच में 206 विकेट अपने नाम किए हैं।

अनकैप्ड

अनकैप्ड तेज गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर 

पिछले सीजन दयाल के 1 ओवर में रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाए थे। उनके नाम 35.46 की औसत से 13 विकेट है। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 29 की औसत से 38 विकेट झटके हैं। IPL में 44 की औसत से 6 विकेट लेने वाले आकाश ने 48 टी-20 मैच में 22.81 की औसत से 48 विकेट लिए हैं। विजय ने पिछले सीजन 9 विकेट लिए थे। इस खिलाड़ी के नाम 19.34 की औसत से 38 टी-20 विकेट है।