
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) गत चैंपियन के रूप में उतरेगी।
नीलामी में फ्रेंचाइजी ने कुछ शानदार खिलाड़ियों के खरीद के साथ अपनी टीम को और मजबूत किया है। उन्होंने रचिन रविंद्र और शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम के साथ जोड़ा।
इसके अलावा डेरिल मिचेल के लिए तो टीम ने 14 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। ऐसे में आइए आइए CSK के तेज गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
संरचना
ऐसी है CSK की तेज गेंदबाजों की संरचना
इस सीजन भी दीपक चाहर CSK की तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।
शार्दुल, राजवर्धन हंगरगेकर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी टीम में अन्य भारतीय तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, मुकेश चोटिल होने के कारण पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे।
ऑलराउंडर शिवम दुबे भी तेज गेंदबाजी में अपना योगदान दे सकते हैं। टीम के पास मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना के रूप में विदेशी तेज गेंदबाज हैं।
सनसनीखेज
चाहर का पॉवरप्ले में रहा है सनसनीखेज प्रदर्शन
चाहर ने IPL में 72 विकेट लिए हैं। CSK के लिए इस खिलाड़ी ने 26.81 की औसत से 71 विकेट झटके हैं। उन्होंने सिर्फ 1 विकेट राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए लिया था।
पॉवरप्ले में इस खिलाड़ी ने 29.18 की औसत से 53 विकेट अपने नाम किए है। उन्होंने 7 से 15 ओवर के बीच में 7 विकेट और 16 से 20 ओवर के बीच में 12 विकेट लिए हैं।
टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 162 विकेट है।
वापसी
शार्दुल की टीम में वापसी
शार्दुल को CSK ने एक बार फिर टीम में शामिल किया है। उन्होंने IPL में 28.76 की औसत से 89 विकेट लिए हैं।
CSK के लिए उन्होंने 27.52 की औसत से 55 विकेट झटके हैं। IPL में पॉवरप्ले के दौरान इस खिलाड़ी ने 22 विकेट लिए हैं। उनके 41 विकेट डेथ ओवरों में आए हैं।
बीच के ओवरों में उन्होंने 26 विकेट लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी के 169 विकेट है।
युवा
देशपांडे ने पिछले सीजन झटके थे 21 विकेट
21 विकेट के साथ देशपांडे पिछले सीजन में CSK के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
उन्होंने IPL में 32.76 की औसत से 25 विकेट लिए हैं। उन्होंने पॉवरप्ले में 8, बीच के ओवरों में 5 और डेथ ओवरों में 12 विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक टी-20 क्रिकेट में 20.66 की औसत से 99 विकेट झटके हैं।
इसके अलावा IPL में 4 विकेट लेने वाले शिवम के नाम टी-20 क्रिकेट में 45 विकेट है।
अन्य गेंदबाज
अन्य भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर एक नजर
हंगरगेकर ने IPL में 3 और सिमरजीत ने 4 विकेट लिए हैं। हंगरगेकर के नाम टी-20 क्रिकेट में 36.60 की औसत से सिर्फ 10 विकेट है। दूसरी तरफ सिमरजीत ने टी-20 क्रिकेट में 22.35 की औसत से 28 विकेट लिए हैं।
मुकेश के सभी 16 IPL विकेट साल 2022 के सीजन में आए थे। उन्होंने 11 विकेट पॉवरप्ले में 24.81 की औसत से लिए थे।
मुकेश टी-20 क्रिकेट में 26.31 की औसत से 32 विकेट ले चुके हैं।
विदेशी
विदेशी गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर
मुस्तफिजुर ने 30.72 की औसत से 47 IPL विकेट लिए हैं। उनके 26 विकेट डेथ ओवर में आए हैं। उनकी औसत 26.34 की रही है।
पॉवरप्ले और बीच के ओवरों में उनके नाम क्रमशः 9 और 12 विकेट है। इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने 21.57 की औसत से 286 टी-20 विकेट लिए हैं।
पथिराना ने IPL में 21 विकेट लिए हैं। उनके 18 विकेट डेथ ओवर में आए हैं। उनके नाम 22.72 की औसत से 44 टी-20 विकेट हैं।